Tuesday 10 November 2020

रोटरी ब्लड बैंक फरीदाबाद अब देगा 1050 रुपए में एक युनिट खून : एच एल भुटानी



फरीदाबाद, 10 नवंबर (Repco News)। फरीदाबाद व पलवल में रक्त के लिए जरुरतमंद लोगों के लिए बड़ा सहारा बनने वाले रोटरी ब्लड बैंक, फरीदाबाद ने एक और अहम फैसला लेते हुए 10 नवंबर 2020 से प्रोसैसिंग फीस के रूप में केवल रुपए 1050 प्रति यूनिट का शुल्क लेने की घोषणा की है। इससे पूर्व प्रोसैसिंग चार्ज रु. 1300 था जिससे 250 रुपए कम कर यह शुल्क अब रुपए 1050 प्रति यूनिट किया गया है।

रोटरी क्लब जिला रक्तदान कमेटी के चेयरमैन एवं फरीदाबाद में रक्तदान के परोधा रो० एच एल भुटानी ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि रोटरी ब्लड बैंक की सुविधा से निश्चित रूप से उन लोगों को लाभ मिलेगा जो आकस्मिक स्थिति में रोटरी क्लब से खून के लिए संपर्क करते हैं।

उल्लेखनीय है कि रोटरी ब्लड बैंक, फरीदाबाद से बिना रिप्लेसमेंट के रक्त मुहैया कराया जाता है।

श्री भूटानी के अनुसार ब्लड की रिप्लेसमेंट चार्ज को कम करने से निश्चित रूप से आम आदमी को लाभ मिलेगा जो कि रोटरी ब्लड बैंक के लक्ष्य का एक हिस्सा है।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: