फरीदाबाद, 10 नवंबर (Repco News)। रोटरी ब्लड बैंक फरीदाबाद के कार्यकारी उपप्रधान रो0 दीपक प्रसाद ने विश्वास व्यक्त किया है कि रोटरी ब्लड बैंक द्वारा प्रोसेसिंग चार्जेस को कम करने से निश्चित रूप से आम व्यक्ति व जरूरतमंद लोगों को लाभ मिलेगा।
रो. दीपक प्रसाद के अनुसार रक्तदान मानवसेवा का सर्वोत्तम साधन है और जो लोग रक्तदान करते हैं वह इसी उम्मीद से इस पुनीत यज्ञ में अपनी आहुति डालते हैं कि इसका लाभ निश्चित रूप से जरूरतमंदों को मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि रोटरी ब्लड बैंक, फरीदाबाद ने 10 नवंबर 2020 से प्रोसैसिंग फीस के रूप में केवल रुपए 1050 प्रति यूनिट का शुल्क लेने की घोषणा की है। इससे पूर्व प्रोसैसिंग चार्ज रु. 1300 था जिससे 250 रुपए कम कर यह शुल्क अब रुपए 1050 प्रति यूनिट किया गया है।
रोटेरियन दीपक प्रसाद ने विश्वास व्यक्त किया है कि प्रोसेसिंग चार्ज कम किए जाने से जरूरतमंद लोगों को निश्चित रूप से राहत मिलेगी।
0 comments: