फरीदाबाद, 25 नवंबर (Repco News)। रोटरी इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 3011 के 2021-2022 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन अनूप मित्तल ने रोटरी क्लब पलवल संस्कार के संस्थापक रोटेरियन सचिन जैन को डिस्ट्रिक्ट 3011 के जोनल चेयर- एडमिनिस्ट्रेशन बनाया है।
इस जोनल के अंतर्गत जोन 20 से जोन-23 के 4 असिस्टेंट गवर्नर व 16 क्लब उनको दिए है।
रोटरी क्लब पलवल संस्कार के लिए यह बहुत सम्मान की बात है, जिसने एक साल में इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इससे पहले क्लब की चार्टर प्रेजिडेंट डॉ अंजलि जैन को जोन 18 का असिस्टेंट गवर्नर 2021-2022 बनाया था जिसमें चार क्लब डॉ अंजलि जैन को दिए है।
0 comments: