Sunday 1 November 2020

निकिता हत्याकांड : हरियाणा राज्य महिला आयोग ने की कड़ी कार्रवाई की मांग



फरीदाबाद, 31 अक्टूबर (Repco News)। हरियाणा राज्य महिला आयोग की कार्यवाहक अध्यक्ष प्रीती भारद्वाज दलाल ने कहा कि फरीदाबाद की छात्रा निकिता की हत्या एक जघन्य घटना है और हरियाणा महिला आयोग ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के गृहमंत्री ने भी यह मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने के निर्देश दिए हैं। वह सोमवार को निकिता के परिजनों से मुलाकात करने के पश्चात पत्रकारों से बातचीत कर रही थी।

हरियाणा राज्य महिला आयोग की कार्यवाहक अध्यक्ष प्रीती भारद्वाज दलाल ने कहा कि वह इस घटना को लेकर फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर ओ.पी. सिंह से मिली हैं। पुलिस कमिश्नर ने इस संबंध में अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी भी उन्हें दी है। इसके साथ ही आश्वासन दिया है कि मामले को लेकर जल्द ही चार्जशीट फाईल कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वह आज निकिता की माँ व पिता से भी मिली हैं और उनकी संवेदनाएं पूरी तरह से पीडि़त परिवार के साथ हैं।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: