Saturday, 28 November 2020

उद्योग प्रबंधक एस एल आहूजा का निधन



दिल्ली 28 नवंबर (Repco News/ कुलजिन्दर रजनीकर)। अपेक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री एनसीटी ऑफ दिल्ली एवम् नजफगढ़ फैक्टरीज एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य श्री एस एल आहूजा का यहां निधन हो गया।

श्री आहूजा कोरोना संक्रमित थे। उनका अंतिम संस्कार पंजाबी बाग श्मशान घाट पर 12.30 बजे कोविड दिशा निर्देश अनुसार किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि श्री आहूजा ओद्यौगिक गतिविधियों के साथ साथ सामाजिक एवम् धार्मिक गतिविधियों में सदैव अग्रणी रहे।

अपेक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री एनसीटी ऑफ दिल्ली के प्रधान श्री कपिल चोपड़ा ने श्री आहूजा के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि यह औद्योगिक व सामाजिक क्षेत्र के लिए एक बहुत बड़ा नुकसान है।

रैपको न्यूज़ परिवार श्री आहूजा के निधन पर दुख व्यक्त करता है। ईश्वर से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे और उनके परिजनों को इस दुखद घड़ी में सांत्वना प्रदान करें।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: