Friday 25 December 2020

बदलाव हमारी कोशिश चेरिटेबल ट्रस्ट ने कपड़े और जुते बांटे



फरीदाबाद, 25 दिसंबर। क्रिसमस डे और तुलसी दिवस पर बदलाव हमारी कोशिश चेरिटेबल ट्रस्ट ने कपड़े और जुते बांटे। त्यौहार चाहे कोई भी हो त्यौहार हमेशा खुशियां लेकर आया है।

आज क्रिसमस डे और तुलसी दिवस के त्यौहार के दिन बदलाव हमारी कोशिश चेरिटेबल ट्रस्ट ने छोटे बच्चों और महिलाओं के साथ त्यौहार की खुशियां मनाई साथ ही सभी को जुते और कपड़े बांटे। ये एक कोशिश थी सभी के साथ खुशियां बांटने की।

कुछ दिनों से बदलाव की टीम सेक्टर 2 में बन रहे महिला कालेज में काम करने वाले मजदूर परिवार की मदद कर रही है आज भी टीम ने उसी मदद को ध्यान में रखते हुए महिलाओं को कपड़े और जुते बांटे साथ ही पुरे दो सेक्टर का चक्कर लगाते हुए जो भी छोटा बच्चा बुना जुतों के मिलों उन सभी को जुते पहनाए गए। ट्रस्ट की टीम ने भाई मनीष मितल और संदीप का जुते दिलवाने के लिए धन्यवाद किया है।

आज के कार्यक्रम में बदलाव हमारी कोशिश की संस्थापक सुषमा यादव, हिमांशी यादव, अंकिता, अनिका शामिल रही।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: