Friday, 25 December 2020

माही क्रिकेट क्लब ने आर पी सी ए टीम को 101 रन से हराया



फरीदाबाद, 25 दिसंबर (Repco News/नरेश नरुला)। 5th रविंद्र फागना u-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में माही क्रिकेट क्लब (भोंडसी) ने आर पी सी ए (सोहना) टीम को 101 रन  से हराया।

यह मुकाबला रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी सिथत मैदान पर खेला गया I इस मौके पर बीसीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया यह मैच 40-40 ओवर का था ये मैच आर पी सी ए (सोहना) ओर माही क्रिकेट क्लब(भोंडसी) टीम के साथ खेला गया।         

माही क्रिकेट क्लब(भोंडसी) ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्यण लिया टीम की ओर बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 40 ओवर में 4 विकेट पर 253 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए आरव सेघल ने 107 रन, मानव ने 64 रन ओर भड़ाना ओम् ने 39 रन बनाए।

आर पी सी ए (सोहना) की और से गेंदबाजी करते  करते हुए लक्की करहाना, सक्शम भल्ला ओर प्रिन्स लोहिया ने 1-1 विकेट लिए 

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए आर पी सी ए (सोहना) टीम को 34 ओवर में 10 विकेट पर 152 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए प्रिन्स लोहिया ने 92 रन,सक्शम भल्ला ने 24 रन ओर पुष्कर ने 10 रन बनाए।

माही क्रिकेट क्लब(भोंडसी) के दुआरा गेंदबाज़ी करते हुए हैपी सिंह ने 5 विकेट,माधव ओर तुषार ने 2-2 विकेट ईशान मोहगिल ने 1 विकेट लिया 

श्री अशोक लोहिया (सरपंच) द्वारा मेन ऑफ़ दा मैच का पुरस्कार आर व सेघल को दिया गया।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: