Thursday 17 December 2020

फरीदाबाद, गुड़गांव सहित क‌ई पलवल जिलों के कोरोना योद्धा सम्मानित




गुरुग्राम, 17 दिसंबर (Repco News)। हरियाणा मेडिकल काउंसिल (Haryana Medical council) द्वारा गुड़गांव में आर्टेमिस हॉस्पिटल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें  कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। डॉ पुनीता हसीजा प्रधान आईएमए फरीदाबाद और डॉक्टर सुरेश अरोड़ा मीडिया प्रभारी ने बताया कि अब तक  पूरे भारत में करीब 700 से ज्यादा डॉक्टर कोरोना के विरुद्ध मरीजों की जान बचाते हुए अपनी जान गवा चुके हैं। हरियाणा में अब तक तेरह डॉक्टर अपनी जान कोरोना के मरीजों का इलाज करते हुए गवा चुके हैं। सबसे पहले उनको श्रद्धांजलि दी गई।

उसके बाद दक्षिणी हरियाणा के फरीदाबाद, गुड़गांव,पलवल, रेवाड़ी ,नारनौल, महेंद्रगढ़ जिलों के कोरोना योद्धाओं  को सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री सुधीर सिंगला एमएलए गुडगांव व गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ वीरेंद्र यादव सिविल सर्जन गुड़गांव उपस्थित थे ।

हरियाणा मेडिकल काउंसिल की ओर से डॉक्टर मनीष प्रभाकर और रमेश गोयल भी उपस्थित थे । 


आई एम ए गुड़गांव की शाखा की तरफ से इस कार्यक्रम का आयोजन डॉक्टर एमपी जैन और डॉक्टर सारिका द्वारा किया गया।

फरीदाबाद से  सम्मानित किये गए डॉक्टरों में डॉक्टर पुनीता हसीजा, डॉ सुरेश अरोड़ा, डॉ अजय कपूर ,डॉ रजनीश उप्पल, डॉ मनीषा मेंदीरत्ता ,डॉ निरुपमा बंसल, डॉ पृथा नायर, डॉ गजेंद्र ,डॉ रजनी कांत प्रसाद, डॉ विकास कौशिक,डॉ जननी, आमिर रहमान, डॉ विनी ,डॉ जतिन, डॉ रवि लांबा, डॉ आशिमा केसरी ,डॉ पंकज छाबड़ा ,डॉ अपर्णा पांडे, डॉ निधि आनंद , डॉ डेनिश जमाल, डॉ रश्मि विरमानी, डॉ हरजिंदर शामिल हैं।

डॉ सुरेश अरोड़ा ने यह बताया कि यह सभी डॉक्टर पुनीता हसीजा की अध्यक्षता में कोरोना के विरुद्ध पिछले आठ 9 महीने से लगातार लड़ रहे थे और अलग-अलग हॉस्पिटल में  कार्य करते हैं।

इन सब डॉक्टर्स ने सरकारी हॉस्पिटल में फ्री ओपीडी चलाने के अलावा ईएसआई मेडिकल कॉलेज में आईसीयू और मॉलिक्यूलर लैब  चलाने का काम भी किया।

इसके साथ साथ एशियन हॉस्पिटल, सर्वोदय हॉस्पिटल, मेट्रो हॉस्पिटल, क्यूआरजी हॉस्पिटल ,फोर्टिस हॉस्पिटल व कई अन्य हॉस्पिटल में कोरोना के मरीजों के इलाज का काम करते रहे हैं।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि व गेस्ट ऑफ ऑनर का धन्यवाद किया गया।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: