फरीदाबाद 12 जनवरी (Repco News/ नरेंद्र रजनीकर)। 15th रविंदर फागना मिक्स कॉरपोरेट क्रिकेट लीग में ए. डी. स्पोर्ट्स क्लब ने फोनिक्स ब्रॉस टीम को 8 रन से हराया। यह मुकाबला रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी सिथत मैदान पर खेला गया I इस मौके पर बीसीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया कि यह मैच 20 –20 ओवर का था।ये मैच ए. डी. स्पोर्ट्स क्लब ओर फोनिक्स ब्रॉस के साथ खेला गया ए. डी. स्पोर्ट्स की और बल्लेबाजी करते हुए सुमित अब्बी ने 35 रन, अंशुल ने 27 रन ओर शुभम ने 23 रन बनाए फोनिक्स ब्रॉस की और से गेंदबाजी करते हुए अर्पित,पुजीत और नीरज नागर ने 2-2 विकेट लिया इस लक्ष्य का पीछा करते हुए फोनिक्स ब्रॉस टीम को 20 ओवर में 7 विकेट में 136 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए विनीत गाँधी ने 57 रन, प्रवीण चुग ने 21 रन,ओर सचिन ने 16 रन बनाए | ए. डी. स्पोर्ट्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए सिसिल ओर सुरेश भड़ाना ने 2-2 विकेट,गौरव वशिष्ठ, संजय भाटिया ओर अशोक भड़ाना ने 1-1 विकेट लिए मन ओफ़ दा मैच विनीत गाँधी (फोनिक्स ब्रॉस ) बेस्ट बेटसमन ओफ़ दा मैच सुमित अब्बी ( ए. डी. स्पोर्ट्स क्लब )बेस्ट बोलर ओफ़ दा मैच सुरेश भड़ाना (ए. डी. स्पोर्ट्स क्लब )।
ए. डी. स्पोर्ट्स क्लब ने फोनिक्स ब्रॉस टीम को 8 रन से हराया
फरीदाबाद 12 जनवरी (Repco News/ नरेंद्र रजनीकर)। 15th रविंदर फागना मिक्स कॉरपोरेट क्रिकेट लीग में ए. डी. स्पोर्ट्स क्लब ने फोनिक्स ब्रॉस टीम को 8 रन से हराया। यह मुकाबला रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी सिथत मैदान पर खेला गया I इस मौके पर बीसीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया कि यह मैच 20 –20 ओवर का था।ये मैच ए. डी. स्पोर्ट्स क्लब ओर फोनिक्स ब्रॉस के साथ खेला गया ए. डी. स्पोर्ट्स की और बल्लेबाजी करते हुए सुमित अब्बी ने 35 रन, अंशुल ने 27 रन ओर शुभम ने 23 रन बनाए फोनिक्स ब्रॉस की और से गेंदबाजी करते हुए अर्पित,पुजीत और नीरज नागर ने 2-2 विकेट लिया इस लक्ष्य का पीछा करते हुए फोनिक्स ब्रॉस टीम को 20 ओवर में 7 विकेट में 136 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए विनीत गाँधी ने 57 रन, प्रवीण चुग ने 21 रन,ओर सचिन ने 16 रन बनाए | ए. डी. स्पोर्ट्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए सिसिल ओर सुरेश भड़ाना ने 2-2 विकेट,गौरव वशिष्ठ, संजय भाटिया ओर अशोक भड़ाना ने 1-1 विकेट लिए मन ओफ़ दा मैच विनीत गाँधी (फोनिक्स ब्रॉस ) बेस्ट बेटसमन ओफ़ दा मैच सुमित अब्बी ( ए. डी. स्पोर्ट्स क्लब )बेस्ट बोलर ओफ़ दा मैच सुरेश भड़ाना (ए. डी. स्पोर्ट्स क्लब )।
0 comments: