Monday 4 January 2021

गुरुद्वारा श्री सचखंड साहिब में विशेष कार्यक्रम का आयोजन, किसानों के समर्थन में एकजुट होने का आह्वान



फरीदाबाद 4 जनवरी (Repco News)। फरीदाबाद की सिक्ख संगत द्वारा किसानों के समर्थन में अशोका एनक्लेव सेक्टर 35 गुरुद्वारा श्री सचखंड साहिब में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लगभग 5 घंटे तक चले इस कार्यक्रम में संगत द्वारा सुखमनी साहिब के पाठ के साथ कीर्तन व तदोपरांत अरदास उपरांत लंगर का आयोजन किया गया।

सरब गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव स. रविंद्र सिंह राणा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि देश का किसान आंदोलनरत है और सड़क पर बैठा हुआ है जबकि वास्तव में यह लड़ाई किसानों की नहीं आम जनता की है। आपने कहा कि आवश्यकता इस बात की है कि समाज के सभी वर्ग एकजुट होकर किसानों को अपना पूर्ण समर्थन दें। 

स. राणा ने समस्त परिजनों से आह्वान किया कि वे किसानों की जीत के लिए अरदास करें और अपने अपने स्तर पर उन्हें सहयोग दें।

गुरुद्वारा सचखंड साहिब के प्रधान सरदार भूपेंद्र सिंह ने कहा कि किसानों की मांगों को शीघ्र अति शीघ्र पूरा करना चाहिए ताकि अन्नदाता सड़कों पर ना बैठा रहे।


कार्यक्रम में गुरुद्वारा सेक्टर सेक्टर 37 के प्रधान एचपीएस भाटिया व महासचिव हरजीत सिंह ने भी अपने विचार रखे।

इस अवसर पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा एन एच एक के प्रधान सरदार मनजीत सिंह चावला, एडवोकेट नरेंद्र सिंह कंग, सरदार मंजीत सिंह सहित प्रधान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सेक्टर 28 स. हरमिंदर सिंह बजाज, गजेंद्र सिंह पुरी, जगपाल सिंह, चरणजीत सिंह, हरजोत सिंह, सतनाम सिंह, सुरेंद्र सिंह टीनू, चरणजीत सिंह काले, डीपी सिंह, सविंदर सिंह सन्नी, अमरजीत सिंह, बलविंदर कौर, मोखम सिंह, जसबीर सिंह जस्सु सहित बड़ी संख्या में लोगों की  उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: