फरीदाबाद, 28 जनवरी। फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन परिसर में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। एसोसिएशन के प्रधान श्री बी आर भाटिया ने इस अवसर पर झंडा फहराया और सलामी दी।
समारोह का आरंभ करते एसोसिएशन के महासचिव श्री जसमीत सिंह ने कहा कि गणतंत्रता दिवस हमें एक यह संदेश देता है कि हम अपने संविधान को सदैव याद रखें। जिसके बल पर भारत देश विभिन्न जातियों, धर्मों एवं सामाजिक विभिन्नताओं के बावजूद एकजुट है और निरंतर विकास की ओर अग्रसर है।
एसोसिएशन के प्रधान श्री बीआर भाटिया ने अपने संबोधन में संविधान निर्माताओं की दूरदृष्टि की सराहना करते कहा कि सत्यमेव जयते का संदेश हमें संविधान से ही मिलता है। आज भारत विश्व का सबसे बड़ा गण राज्य है और संविधान हमारी स्वतंत्रता की गारंटी है।
श्री भाटिया ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते कहा कि देश उनके नेतृत्व में आज विश्व की तीसरी बड़ी शक्ति बनने जा रहा है। धारा 370 समाप्त कर श्री मोदी ने एक ध्वज, एक संविधान, एक देश का महान कार्य किया है। आपने कहा कि देश भक्ति की भावना सभी का नैतिक कर्तव्य है और राष्ट्रहित में सोचना प्रत्येक व्यक्ति का धर्म।
ध्वजारोहण समारोह के बाद मिठाई का वितरण कर प्रसन्नता भरे वातावरण में सभी ने विदा ली।
0 comments: