Saturday, 20 February 2021

मनोज नासवा व पदम भूषण को पितृ शोक, अंतिम संस्कार रविवार 21 फरवरी को



फरीदाबाद, 20 फरवरी (Repco News/नरेंद्र रजनीकर)। फरीदाबाद नगर निगम के वार्ड नंबर 11 के पार्षद श्री मनोज नासवा व फरीदाबाद नगर निगम में एसडीओ श्री पदम भूषण   के पिताजी श्री छबीलदास नासवा का आज यहां देहांत हो गया है। सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय श्री छबीलदास नासवा सेवा भाव के लिए जाने जाते थे। उन्होंने अपने यह संस्कार अपने पुत्रों को भी दिए, यदि ऐसा कहा जाए तो गलत नहीं होगा।

श्री छबीलदास नासवा का अंतिम संस्कार रविवार 21-02-2021 को सुबह 10:00 बजे सैनिक कॉलोनी रोड श्मशान घाट में किया जाएगा।

इधर दूसरी और क्षेत्र में कार्यरत सामाजिक संगठनों ने श्री छबीलदास नासवा  के निधन पर शोक व्यक्त किया है। भाटिया सेवा समाज के प्रधान सरदार मोहन सिंह भाटिया, पार्षद सरदार जसवंत सिंह, सरब गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव रविंदर सिंह राणा व पंजाबी सेवादल फरीदाबाद ने श्री छबीलदास नासवा के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

रैपको न्यूज़ परिवार श्री छबीलदास नासवा के निधन पर शोक व्यक्त करता है। ईश्वर से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे और श्री छबीलदास नासवा के परिवार को सांत्वना प्रदान करें।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: