Wednesday 17 February 2021

आरोपी ने ताऊ के प्लॉट को धोखाधड़ी से बेचा, धरा गया



फरीदाबाद 17 फरवरी। थाना भोपानी पुलिस ने धोखाधड़ी करके अपने ताऊ का प्लॉट बेचने वाले एक आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की है।

आरोपी की पहचान राजेश पुत्र दिनेश चंद निवासी जिला हाथरस यूपी के रूप में हुई है। आरोपी राजेश भोपानी एरिया में रहता है जिसने भोपानी एरिया में ही 3 एकड़ जमीन लेकर उस पर प्लॉटिंग कर रहा था। आरोपी के ताऊ के तीन बिटिया है।

आरोपी के ताऊ ने सोचा कि वह अपने भतीजे आरोपी राजेश को यूपी से बुला ले तो वह उसका काम संभाल लेगा।

आरोपी राजेश फरीदाबाद आकर अपने ताऊ का काम देखने लगा और आरोपी राजेश ने गलत तरीके से 5 प्लॉट की रसीद कर अलग-अलग लोगों से बेच दिए और करीब 20 लाख रुपए की धोखाधड़ी अपने ताऊ के साथ कर दी।

जब खरीदार अपना प्लॉट लेने के लिए आए तो आरोपी के ताऊ को पता चला कि राजेश ने रशीद कर प्लॉट बेच दिए हैं और पैसा ले लिया है।

जब आरोपी राजेश के ताऊ ने उसको कहा कि इन लोगों के पैसे वापस करो तो वह लड़ाई झगड़ा कर फरार हो गया था।

आरोपी के ताऊ की शिकायत पर थाना भोपाल में दिनांक 3 अक्टूबर 2016 को धोखाधड़ी की धाराओं सहित मामला दर्ज किया गया था।

आरोपी पिछले 4 साल से फरार चल रहा था जोकि एसएचओ जगजीत सिंह ने निरीक्षक नरपत की देखरेख में हवलदार महेंद्र, संदीप, सिपाही सचिन जर्मन और सत्यवान सहित टीम गठित की।

सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर टीम ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को जिला हाथरस यूपी से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है।

पुलिस ने आरोपी से रशीद के पेपर बरामद कर आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: