Wednesday 10 March 2021

प्रोडक्टिविटी काउंसिल द्वारा चार श्रमिक कोडस पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित



फरीदाबाद 10 मार्च। हरियाणा स्टेट प्रोडक्टिविटी काउंसिल द्वारा चार श्रमिक कोडस पर सफल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कोरोना काल की लगभग समाप्ति पर यह  पहला फिजिकल प्रशिक्षण प्रोग्राम रहा जिसके मुख्य अतिथि श्री वी के मित्तल मैनेजिंग डायरेक्टर सैनलूब  इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड ने अपने विचार प्रकट करते हुए इन चार  लेबर कोड्स को उद्योगों एवं  श्रमिकों के लिए आवश्यक एवं सहायक बताया ।


प्रोडक्टिविटी काउंसिल के प्रधान एच एल भूटानी ने प्रधान बनने के बाद पहले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं राजबीर सिंह सहायक लेबर कमिश्नर सहित आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि काफ़ी अधिक संख्या में एच आर के प्रतिनिधियों की प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थिति निश्चित रूप से सराहनीय है। श्री राजबीर सिंह सहायक लेबर कमिश्नर ने विश्वास दिलाया कि उनका विभाग इस बदलाव में उद्योगों के लिए विशेष भूमिका निभाएगा। 


इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट श्री सुधीर गुप्ता एवं एडवोकेट श्री ए एन शर्मा ने प्रशिक्षण में मुख्य बिंदुओं  पर चर्चा की और विश्वास व्यक्त किया कि ये पुराने 29 लेबर रूल्स के बदले चार नये कोड्स ईज आफ डूईंग बिजनेस में  सहायक सिद्ध होंगे। 

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में लखानी अरमान ग्रुप, स्टार वायर इंडिया लिमिटेड, इम्पीरियल ऑटो इंडस्ट्रीज़, ला  मैड केयर हेल्थ, कुबेर एंटरप्राइज़स ,एच जी आयी , जिनर एक्वा मैट , रेवा इंडस्ट्रीज़, न्यू टेक जेटिग के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में श्री जी सी  नारंग, श्री वीर भान  शर्मा, सीए तरुण गुप्ता विशेष तौर पर उपस्थित रहे है। पूर्व प्रधान श्री जे सी नारंग ने धन्यवाद प्रस्ताव देते हुए अपने पूर्व अनुभव का विशेष तौर पर चर्चा की ।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: