फरीदाबाद, 10 मार्च। फरीदाबाद रोटरी ब्लड बैंक के उपप्रधान एवम् जिला हरियाणा ब्लड पैनल के को चेयरमैन श्री दीपक प्रसाद को जिला प्रशासन द्वारा विशेष अवार्ड प्रदान किया गया।
श्री प्रसाद को यह अवार्ड कोविड के कारण घोषित लॉक डाउन कारण जिले में आ रही रक्त की कमी को दूर करने के उद्देश्य से आयोजित रक्तदान शिविरो के आयोजन हेतु दिया गया।
इस मौके पर फरीदाबाद के जिला उपायुक्त श्री यशपाल यादव ने समाज के सभी वर्गो से समाजसेवा में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने का आह्वान भी किया।
श्री दीपक प्रसाद ने जिला प्रशासन एवम जिले में कार्यरत रोटरी क्लब के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में समाज हित तथा मानव सेवा के कार्यों में अपनी सहभागिता जारी रखने के संकल्प को दोहराया।
श्री प्रसाद ने कहा कि रक्तदान शिविरो के सफल आयोजन का श्रेय वास्तव में रोटरी ब्लड बैंक की टीम तथा रक्तदाताओं को जाता है जिनके सहयोग द्वारा ही जिले में आई रक्त की कमी को पूरा कर पाना संभव हुआ।
आपने समाज में कार्यरत सामाजिक, धार्मिक तथा व्यापारिक संस्थाओं से निरंतर रक्तदान शिविरो के आयोजन की अपील भी की है।
0 comments: