Friday 26 March 2021

जीवा : नए सत्र में अध्यापकों को दी गई गहन विषयों की आवश्यक ट्रेनिंग



फरीदाबाद 26 मार्च ( रैपको न्यूज़/नरेश नरूला)। जीवा पब्लिक स्कूल में नए सत्र के आरंभ में छात्रों के साथ-साथ सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाओं को स्किल डेवलपमेंट, सस्टेनेबल डेवलपमेंट तथा एडिटिंग एवं फॉर्मेटिंग आदि की ट्रेनिंग दी गई तथा आगामी सत्र के लिए प्रोत्साहित किया गया। ट्रेनर एवं प्रोग्राम हेड सुश्री नीरजा चौहान ने आज की परिस्थितियों के मध्य नज़र क्रिटिकल थिंकिग (गहनसोच) को विकसित करने के लिए ट्रेनिंग दी तथा विषय को अधिक स्पष्टï करने के लिए अध्यापकों से एक क्रियाकलाप करवाई। उनके अनुसार आज सभी को तार्कि चिंतन की प्रक्रिया को अपनाना चाहिए। ऐसा कर ने से छात्रों में गहन सोच के साथ-साथ छात्रों में सतर्कता, सजगता द्वारा अंतिम व सही निर्णय लेने में मदद मिलेगी तथा लक्ष्य प्राप्ति में सहायक होगी। सुश्री पुबाली देव ने सस्टेनेबल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग के दौरान अध्यापकों को पर्यावरण संरक्षण, आर्थिक एवं सामाजिक विकास को एक गतिविधि के माध्यम से समझाया और बताया कि हमें प्राकृतिक संसाधनों का प्रयोग सोच-समझ कर करना चाहिए और उनका निरंतर विकास भी करते रहना चाहिए नहीं तो उसके दुष्परिणाम हमारी भावी पीढ़ी को उठाना पड़ेगा। तीसरी ट्रेनिंग के दौरान सुश्री रितु थरेजा ने भी टाइपिंग के क्षेत्र में एडीटिंग एवं फॉर्मेटिंग के कई सरल तरीकों सेभी अवगत कराया।

विद्यालय की उपाध्यक्षा श्री मती चंद्रलता चौहान, प्रशासनिका श्री मती मुक्ता सचदेव व प्रधानाचार्या श्रीमती अपर्णा शर्मा ने इन सभी ट्रेनिंगों का बड़ी बारीकी सेअवलोकन किया तथा नए सत्र के लिए सभी को शुभकामनाएं दी।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: