Sunday 14 March 2021

वाहन चोरी करने वाला काबू, चार मोटरसाइकिल और इको कार व साइलेंसर बरामद



फरीदाबाद, 14 मार्च। क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव ने वाहन चोर के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

प्रभारी क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव एसआई जगमिंदर ने बताया कि उनकी टीम ने विशेष सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर फरीदाबाद एरिया से शिवम पुत्र अशोक निवासी कमला नगर मालकागंज नई दिल्ली को गिरफ्तार किया है।

आरोपी के खिलाफ थाना आदर्श नगर, थाना सेक्टर 7, थाना पल्ला और थाना सदर बल्लभगढ़ में मोटरसाइकिल चोरी के 4 मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम ने उपरोक्त सभी मुकदमों को सुलझाते हुए आरोपी से 4 मोटरसाइकिल बरामद कर की है।

इसके अलावा आरोपी से साइलेंसर चोरी के दो अन्य मामले भी सुलझाए हैं जिसका एक मामला थाना ओल्ड व एक अन्य मामला थाना सेक्टर 17 में दर्ज था।

आरोपी नशे की पूर्ति के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। आज पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: