Monday 26 April 2021

लाकडाउन अथवा कर्फ्यू का उद्योगों पर नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा : भाटिया



फरीदाबाद, 26 अप्रैल (रैपको न्यूज़/नरेंद्र रजनीकर)। कोरोना के मद्देनजर फरीदाबाद में विभिन्न इलाकों में लगाए गए लाकडाउन अथवा कर्फ्यू का उद्योगों पर नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा।

फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान श्री बी आर भाटिया ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि जिला उपायुक्त सुश्री गरिमा मित्तल ने उन्हें आश्वासन दिया है कि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए शीघ्र ही स्पष्ट दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे।

श्री भाटिया के अनुसार प्रशासन द्वारा यह जानकारी भी दी गई है कि श्रमिक अपने उद्योग में काम के लिए जाते हैं तो उनके आई कार्ड की जांच की जा सकती है, ऐसे में श्रमिकों को चाहिए कि वह औद्योगिक संस्थान द्वारा जारी पहचान पत्र को अपने पास रखें।

श्री भाटिया ने बताया कि जो क्षेत्र माइक्रो कंटेनमेंट जोन में आ रहे हैं, कर्फ्यू अथवा लाक डाउन वहीं रहेगा। 

श्री भाटिया ने सभी वर्गों से आह्वान किया है कि वे कोरोना से निपटने के लिए प्रशासन को अपना सहयोग दें, सैनिटाइजेशन पर विशेष रूप से ध्यान दें, मास्क का उपयोग अवश्य करें और सोशल डिस्टेंस के नियमों को बनाए रखें।

श्री भाटिया ने विश्वास व्यक्त किया है कि कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में सफलता हमें मिलेगी और सभी के सहयोग से इस महामारी को भी

नियंत्रित कर लिया जाएगा।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: