Friday 7 May 2021

वार्ड 8 में 45 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को दूसरी वैक्सीन डोज़ का टीका : ममता चौधरी



फरीदाबाद, 7 म‌‌ई। एनआईटी  विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 पार्षद ममता चौधरी  ने वार्ड में कोरोना के खिलाफ दूसरी वैक्सीन कैम्प डबुआ डिसपेंसरी में आयोजित किया गया हैं। यहाँ 45 वर्ष से अधिक सभी निवासियो के लिए बिल्कुल निशुल्क दूसरी वैक्सीन लगाई गई । कई लोगो ने पहली वैक्सीन टीका और कई लोगो दूसरी  वैक्सीन टीका लगवाया और  ममता चौधरी ने बताया कि अलग-अलग स्थानों पर आयोजित कोरोना बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत कराई ओर  टीकाकरण अभियान में वरिष्ठ नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई गई। लगभग 250 लोगो ने दूसरी वैक्सीन डोज़ लगवाई है और 

इस मौके पर भाजपा नगला  मंडल अध्यक्ष कवीन्द्र चौधरी  भी मौजूद रहे I भाजपा पार्षद ममता चौधरी ने फरीदाबाद वासियो से अपील की ज्यादा से ज्यादा प्लाज्मा डोनेट करे ताकि इस कोरोना महामारी मैं जो लोग बीमार है उनकी जीवन की रक्षा की जा सके I

  नगंला मंडल अध्यक्ष कवीन्द्र चौधरी कोरोना से बचाव को अपने अपने घरों में रहे अपने आसपास के क्षेत्रों में साफ सफाई पर ध्यान दें नगर निगम की टीमें काम कर रही हैं जगह-जगह सैनिटाइजर  करवाई जा रहा है और व जो भी दुकान पर ग्राहक आता है वह 2 मीटर की दूरी पर रहे और सोशल डिस्टेंसिंग बना कर रखे व् दुकान के काउंटर पर भीड़  ना लगाए और घरो से बहार निकलते वक़्त मास्क अवशय रूप से पहने एवं हाथों के दस्ताने पहने वह बार-बार सैनिटाइजर का भी प्रयोग करें और कोई जरुरी काम हो तभी घर से निकले I  कवीन्द्र चौधरी  ने बताया कि वार्ड के निवासियों ने बढ़-चढ़कर के टीकाकरण अभियान में हिस्सा लिया और टीका लगवाया इसके अलावा वार्ड में भी कोरोनावायरस से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई गई और जनता को संदेश दिया कि कोरोना से बचने के लिए टीका जरूर लगवाएं।  दोनों जगह आयोजित टीकाकरण अभियान में 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को यह वैक्सीन लगाई गई । यह  टीकाकरण अभियान एनआईटी  विधानसभा क्षेत्र के डबुआ डिसपेंसरी की टीम के माध्यम से आयोजित किया गया। इस मौके पर भाजपा पार्षद ममता चौधरी ने  लोगों को कहा कि सरकार द्वारा मुफ्त में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है जिसका सभी फायदा उठाएं और कोरोना जैसी महामारी से बचाव करें।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: