Saturday 8 May 2021

भाजपा पार्षद ममता चौधरी ने वार्ड 8 में करवाया सैनिटाइजेशन


फरीदाबाद 8 मई । एनआइटी विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 मैं कोरोना महामारी को देखते हुए पुरे वार्ड 8  में और कोरोना मरीज मिलने के बाद सैनिटाइजर की मशीन का काम शुरू कर दिया गया है जैसे कि हर ब्लॉक की गलियों में शुरू हो चुका है डबुआ डिसपेंसरी , बिजली शिकायत केंद्र , बिजली दफ्तर , ई ब्लॉक ओर दोनो सामुदायिक केंद , डबुआ सब्जी मंडी रोड , बी ब्लॉक के मुख्य बाजार मे सैनिटाइजर करवाया गया । 

 वार्ड नंबर 8 के पार्षद ममता चौधरी ने बताया कि  पिछले सप्ताह  की सुबह नगर निगम की टीमों ने वार्ड 8  में मोर्चा संभाल लिया है और पूरी वार्ड में घर घर जाकर अच्छी तरह से सैनिटाइजर करना शुरू कर दिया है और 

केंद्रीय मंत्री किशन पाल गुज्जर  के आह्वान पर वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव हेतु भाजपा पार्षद ममता चौधरी और नगला मंडल अध्यक्ष कवीन्द्र चौधरी  द्वारा नेहरू कॉलोनी  वार्ड 8 मैं आने-जाने वाले लोगों को फेस मास्क तथा सैनिटाइजर उपलब्ध कराये।  इस अवसर पर लोगों से अपील की कि जागरूक रहकर ही कोरोना महामारी के फैलाव पर काबू पाया जा सकता है, पार्षद ममता चौधरी  ने बताया कि अब वैक्सीन लगना शुरू हो गई है  और  वार्ड 8 में जगह जगह कैम्प लग रहे है और 

नगला मंडल अध्यक्ष कवीन्द्र चौधरी ने कहा कि वैक्सीन हर व्यक्ति को लगवानी जरूरी है तभी हम  कोविड-19 महामारी पर विजय कर सके गए ओर  सभी देशवासी सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का ईमानदारी से पालन करें। कवीन्द्र  ने बताया कि बिना जरूरी कार्य घरों से बाहर न निकलें। भीड़भाड़ वाले स्थानों में जाने से परहेज करें। बाहर निकलने पर फेस मास्क का प्रयोग अवश्य करें। अपने हाथों को बार-बार साबुन से धोते रहें और सैनेटाइज करते रहें और घर में भी कम से कम एक-एक मीटर के फासले पर दूरी बनाकर बैठें क्योंकि बचाव में ही बचाव संभव है। उन्होंने कहा कि संकट के इस दौर में प्रत्येक व्यक्ति को राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए और हर समय देशसेवा के लिए तैयार रहना चाहिए।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: