Sunday, 30 May 2021

कैबिनेट मंत्री ‌से मिले व्यापारी, 9 से 7 बजे तक दुकाने खोलने की अनुमति का आग्रह


फरीदाबाद, 30 म‌ई। जिला फरीदाबाद हरियाणा व्यापार मंडल के प्रधान श्री राम जुनेजा की अध्यक्षता में सभी मार्केट प्रधान प्रेम खट्टर (बल्लभगढ़ मार्केट) वासुदेव अरोड़ा (7-10 मार्केट), देवेंद्र रतरा (तिकोना पार्क मार्केट), सागर दुआ (बाटा चौक मार्केट), महिंद्र अदलक्खा (टेंट एसोसिएशन), बलजीत सिंह अरोड़ा (5 नंबर मार्केट), महेंद्र वर्मा (ओल्ड फरीदाबाद) हरियाणा सरकार कैबिनेट मंत्री ‌श्री मूलचंद शर्मा से मिले। 

आम राय से यह फैसला लिया गया कि सरकार द्वारा जो सुबह 7:00 से 12:00 तक मार्केट खोलने का समय दिया हुआ है वह किसी भी प्रकार से उचित नहीं है, और जिसमें हफ्ते में सिर्फ 3 दिन ही दुकान खोली जाती है, जो कि ना तो व्यापारी के हक में है और ना ही वहां काम करने वाले कर्मचारी के हक में, जिसमें सिर्फ महीने में 12 दिन का वेतन ही वर्कर को मिल पाती है, जिससे कि कर्मचारी के घर का गुजारा नहीं चलता।

हरियाणा व्यापार मंडल ने कैबिनेट मंत्री से गुजारिश की कि दुकाने सुबह 9:00 बजे से  शाम 7:00 बजे तक हफ्ते में 6 दिन खुलने चाहिए, रविवार को पूर्ण रूप से लॉकडाउन होना चाहिए।

श्री मूलचंद शर्मा ने आश्वासन दिया कि व्यापारियों की मांग को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा।

श्री जुनेजा ने बताया कि यही आश्वासन केंद्रीय मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर ने भी दिया था। दोनों मंत्रियों व मुख्यमंत्री जी से अनुरोध किया गया कि 1 जून से लॉकडाउन खोल दिया जाए, सुबह 9:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक दुकानदारों को काम करने दिया जाए, जिससे कि वह अपना और अपने कर्मचारी का घर खर्च चला सके।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: