ी व्यक्ति काॅल कर अपनी समस्या (सर्दी, जुकाम, खांसी व सांस लेने में दिक्कत) हो तो चिकित्सीय सुविधा का मुफ्त लाभ ले सकते हैं। इस टोल फ्री नंबर पर कोविड-19 वैक्सीन संबंधी सहायता हेतु कोरोना कोविड-19 वायरस संबंधी सहायता हेतु मनोचिकित्सक संबंधी सहायता हेतु तथा दूसरी मेडिकल संबंधित सहायता हेतु कॉल कर चिकित्सा सुविधा का मुफ्त लाभ ले सकते है!
निगमायुक्त ने बताया स्टेप वन कंपनी दिल्ली मुंबई बेंगलुरु समेत 12 राज्यों में काम कर रही है इसमें ट्रेंड वेरीफाइड 7000 डॉक्टर रजिस्टर्ड है, इंडिया के टॉप डॉक्टरों की संस्थाएं इस कंपनी से जुड़ी हुई हैं।
निगमायुक्त गरिमा मित्तल ने कहा कि कोरोना संकट के दौर में अगर किसी भी आमजन या उनके परिवार में कोई सदस्य मानसिक अवसाद से परेशान है, तो वह टोल फ्री नंबर 01246811070 पर बातचीत कर सकते हैं। नगर निगम द्वारा टॉल फ्री नंबर की सुविधा से लोगों को चिकित्सीय जानकारी और उपचार में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आएगी। टॉल फ्री नंबर 24 घंटे काम करेगा। इस टोल फ्री नंबर पर लोग कोविड-19 से संबंधित हेल्थ समस्याओं के बारे तथा उपचार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं!
0 comments: