Sunday 2 May 2021

फरीदाबाद में युवाओं की टीम ने उठाया कोरोना संक्रमित मृतकों के अन्तिम संस्कार का बीड़ा


फरीदाबाद, 2 मई (Repco News)। कोरोनावायरस के बढ़ रहे संक्रमण के बीच जहां क्षेत्र में भय व तनाव का माहौल बना हुआ है, वहीं गुरुद्वारा गुरु श्री सिंह सभा एन एच एक द्वारा सौंपी गई एम्बुलेंस के साथ युवाओं की एक टीम ने कोरोना संक्रमित मृतकों के अन्तिम संस्कार का बीड़ा उठाया है।

इस एम्बुलेंस में स. जसमीत सिंह, स. जसविंदर सिंह (काका), स. नवजोत सिंह, स. जसनीत सिंह (सन्नी) कोरोना के शिकार हुए लोगों के अन्तिम संस्कार में जुटे हुए हैं।

इधर क्षेत्र में कार्यरत सामाजिक संगठनो ने कोरोना संक्रमण कार्यकाल में गुरुद्वारा साहिब व सक्रीयता से जुटी युवा वर्ग की टीम की मुक्तकंठ से सराहना की है। 

सरब गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव स. रविन्द्र सिंह राणा ने स. जसमीत सिंह, स. जसविंदर सिंह (काका), स. नवजोत सिंह, स. जसनीत सिंह व गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा की जा रही सेवा की सराहना करते हुए कहा है कि यह अन्य लोगों के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण है।


भाटिया सेवक समाज के प्रधान स. मोहन सिंह भाटिया, गुरुद्वारा गुरु श्री सिंह सभा एन एच एक के स. मंजीत सिंह चावला, जगपाल सिंह पिंटु, रविंदर सिंह, टीनू, चरणजीत सिंह काले, राजू, गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब के स. बरकत सिंह, राजा, गोल्डी, हरबंस सिंह, पार्षद स. जसवंत सिंह, समाजसेवी स. अतर सिंह, गुरमीत सिंह लिटल, हरमीत सिंह, रणजीत सिंह राणा, दलजीत शैंकी, हैप्पी, सन्नी, हरमीत सिंह (सोनू एम्पोरियम) विकास, राकेश ग्रोवर ने भी युवा वर्ग की टीम की सराहना की है।

पंजाबी सेवा दल के महासचिव एडवोकेट नरेंद्र सिंह कंग, स. हरभजन सिंह, जगमोहन सिंह, काले सिंह सलूजा, दलजीत सिंह सभरवाल, वीरेंद्र सिंह, डी पी सिंह, सरबजीत सिंह, परवीन कुमार, दीपेन्द्र सिंह, चरणजीत सिंह, परमजीत सिंह, विजय मेहरा, गुरमीत सिंह ने इस सेवा को मानवता की सेवा बताया है।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: