Tuesday, 11 May 2021

सरब गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने किया आह्वान : निवास पर ही दिवंगत आत्माओं के लिए करें अरदास


फरीदाबाद, 11 म‌ई (रैपको न्यूज़)। सरब गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने समस्त संगत से आग्रह किया है कि वे अपने नजदीकी लोगों की मृत्यु उपरांत अन्तिम अरदास अथवा उठाला के लिए गुरुद्वारा परिसर की बजाय अपने निवास पर ही दिवंगत आत्मा के लिए अरदास करे अन्यथा गुरुद्वारों में आयोजित ऐसे कार्यक्रम में बहुत सीमित संख्या में शामिल हों।

यहां विभिन्न गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों से जुड़े प्रतिनिधियों की बैठक में सरब गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव स. रविंदर सिंह राणा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बचा जाना चाहिए।

पार्षद जसवंत सिंह ने कहा कि कोविड 19 के मद्देनजर इकट्ठ से बचा जाना चाहिए।

एन एच एक गुरुद्वारा गुरु श्री सिंह सभा के स. मंजीत सिंह, गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब के इन्द्रजीत सिंह राजा, गुरप्रीत सिंह गोल्डी, काला सिंह, महिन्दर सिंह, स. बरकत सिंह, पंजाबी सेवा दल के महासचिव एडवोकेट नरेंद्र सिंह कंग, जसविंद्र सिंह काका, जितेंद्र सिंह, गुरमीत सिंह, जसमीत सिंह नन्हा, प्रितपाल सिंह, सरबजीत सिंह, श्री दरबार साहिब कमेटी के पूर्व प्रधान स्व. संतोख सिंह के भाई हरबंस सिंह, पुत्र अमरीक सिंह, पुत्री सुरजीत कौर ने भी कोविड मानकों की पालना का आह्वान किया।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: