Thursday 6 May 2021

एलपीजी गैस एसो. द्वारा कोविड वैक्सीनेशन कैंप के लिए ज्ञापन



फरीदाबाद, 6 म‌ई। कोरोना महामारी के दौरान लोगों को घर-घर गैस वितरित करने वाले कर्मचारियों और उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर एलजीपी गैस एसो. ने अपने व स्टाफ तथा फैमिली के लिए कोरोना वैक्सीनेशन कैंप तथा मूवमेंट पास की मांग को लेकर डीएफएसओ तथा जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर मुख्य रूप से एलजीपी फेडरेशन डिस्टिक प्रेसीडेंट आशुतोष गर्ग, डिस्ट्रिक कन्वीनर सुमित गौड़, वाईस प्रेसीडेंट संजय कसाना, वाईस प्रेसीडेंट राहुल सिक्का, ज्वाइंट सेक्रेटरी सुरेंद्र चौधरी, ज्वाइंट टैजिअर जोगिंद्र लाम्बा, सेक्रेटरी नीरज आहुजा आदि मौजूद रहे। ज्ञापन में मुख्य रूप से दो मांगें रखी गई, जिसमें वैक्सीनेशन शिविर तथा मूवमेंट पास शामिल रही। इस अवसर पर सुमित गौड़ और आशुतोष गर्ग ने कहा कि एलजीपी एजेंसियों में काम करने वाले कर्मचारी लोगों को घर-घर गैस पहुंचा रहे है, ऐसे में उन्हें भी कोरोना होने की पूरी संभावना रहती है, इसलिए प्रशासन को चाहिए कि वह इन कर्मचारियों व उसके परिजनों का वैक्सीनेशन करवाएं वहीं उन्हें आवागमन हेतु मूवमेंट पास भी उपलब्ध करवाएं ताकि इन लोगों को लॉकडाऊन के दौरान कोई परेशानी न आए और यह अपना कार्य बदस्तूर जारी रखे। सुमित गौड़ और आशुतोष गर्ग ने ज्ञापन देने के उपरांत लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी का प्रकोप देश व प्रदेश में तेजी से बढ़ रहा है इसलिए हम सभी को सावधानियां बरतने की सख्त जरूरत है। उन्होंने कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले लोगों से कहा कि वह यह न सोचे की वैक्सीन लग गई है तो उन्हें कोरोना नहीं होगा, बल्कि उन्हें पहले की तरह सावधानी बरतनी होगी और मास्क, दो गज की दूरी तथा बार-बार हाथ धोने जैसी सावधानियां बरतनी चाहिए। सुमित गौड़ ने कहा कि देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान जोरों पर चल रहा है, सरकार ऐसी व्यवस्था करें कि टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन की कमी न आए और हर व्यक्ति को दोनों डोज समय पर लगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह कोरोना महामारी को हल्के में न आंके और सावधानी बरतें और जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकले तभी हम पूरी तरह से कोरोना पर काबू पा सकेंगे।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: