Wednesday, 23 June 2021

फरीदाबाद के सभी 40 वार्डो में होंगे एक एक करोड़ के विकास कार्य


फरीदाबाद, 23 जून। नगर निगम के सभी 40 वार्डों में एक एक करोड़ के विकास कार्य कराए जाएंगे। हर वार्ड में विकास कार्यों को लेकर महापौर ने ऑनलाइन टेंडर जारी करने को कहा है।

रैपको न्यूज़ प्रतिनिधि से बातचीत करते हुए नगर निगम महापौर सुमन बाला ने बताया कि पत्र को जारी किया है कि मार्च में सभी पार्षदों को विकास कार्य के लिए एक एक करोड़ रुपए जारी करने का निर्णय लिया गया था लेकिन बजट कमी की वजह से काम नहीं हो पाए थे।

उन्होंने कहा कि सभी पार्षद एस्टीमेट बनवा कर अपने वार्ड के विकास कार्यों को लेकर ऑनलाइन टेंडर करवाने 90 दिन में नगर निगम के पास अगर बजट आ जाता है तो वर्क आर्डर बनवाए दिए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि शहर के विकास कार्य को लेकर सरकार गंभीर है, अगर इस दौरान बजट की कमी हुई तो टेंडर को रद्द कर दिया जाएगा।

वार्ड 11 पार्षद मनोज नासवा ने उम्मीद जताई कि जल्द ही विकास कार्यों को गति मिलेगी उन्होंने कहा कि लंबे समय से हर वार्ड में एक एक करोड़ के विकास कार्य कराए जाने की आवाज उठा रहे थे।

वार्ड 8 की पार्षद ममता कविंदर चौधरी ने कहा कि अगर एक करोड़ वार्ड के विकास कार्य के लिए जल्द पास हो जायेगा और इससे रुके हुए विकास कार्य जल्द पूरे किए जाएंगे I

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: