Monday 28 June 2021

श्री राधा सर्वेश्वर मंदिर में रक्तदान शिविर, 52 युनिट रक्त एकत्रित


फरीदाबाद, 28 जून (रैपको न्यूज़/ कुलजिन्द्र रजनीकर)। श्री राधा सर्वेश्वर मंदिर में गत दिवस आयोजित रक्तदान शिविर में 52 युनिट रक्त एकत्रित किया गया। रक्तदान शिविर की विशेषता यह रही कि इसमें विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग व सामाजिक, धार्मिक मंचों पर सक्रिय प्रतिनिधियों ने रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाया और स्वयं भी रक्तदान किया। 

मंदिर के संयोजक महंत मुनिराज महाराज ने कहा कि ईश्वर की अराधना का एकमात्र मार्ग मानव व जीव कल्याण की भावना है। आपने रक्तदान हेतु आए सभी वालिंटियर्स का स्वागत करते कहा कि भले कुछ लोग रक्त नहीं दे पाए परंतु वह भी जिस भावना से आए वह ईश्वर स्तुति की ओर नेक कदम हैं।

विधायिका श्रीमति सीमा त्रिखा ने रक्तदान शिविर में अपने विचार व्यक्त करते कहा कि फरीदाबाद के लोग जिस प्रकार खुलकर रक्तदान कर रहे हैं वह समाज से जुड़े सभी लोगों को गर्वित करता है। 

सरब गुरूद्वारा कमेटी के महासचिव रविंद्र सिंह राणा ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि कोरोना काल में ब्लड बैंकों में रक्त की जो कमी आ गई थी उसे शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा। 

पंजाबी सेवादल के महासचिव एडवोकेट नरेंद्र सिंह कंग ने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले समय में भी रक्तदान जैसे पुण्य कार्य में सभी वर्ग अपनी आहुति देते रहेंगे। 

इस अवसर पर महापौर सुमन बाला, पार्षद स0 जसवंत सिंह, मनोज नासवा, डा0 पुनीता हसीजा, सुरेश अरोड़ा, ललित गोंसाई, मोहन सिंह भाटिया, मोहन लाल अरोड़ा, विकास कुमार, अजयनाथ, रवि नागपाल, दर्शन भाटिया, तेजवंत सिंह बिट्टू, मनोज शर्मा, उमेश अरोड़ा, इंद्रजीत नरूला, संदीप, गोपाल शर्मा, अशोक कुमार, संजय भाटिया, एडवोकेट तेजेंद्र खरबंदा, जितेश गेरा, हरभजन सिंह, चरणदीप सिंह चन्नी, विजय मेहरा, डी पी सिंह सहित बड़ी संख्या में सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: