Thursday 22 July 2021

राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में हरियाणा की मुक्केबाजों का दबदबा, 11 महिलाएं सेमीफाइनल में



नई दिल्ली, 21 जुलाई ( रैपको न्यूज़/नरेश नरूला )। मौजूदा विश्व चैंपियन गीतिका के नेतृत्व में हरियाणा के 11 मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सोनीपत के दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) में जारी चौथी युवा पुरुष और महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। गीतिका (48 किग्रा) ने टूर्नामेंट में अपना प्रभावशाली प्रदर्शन जारी रखा है। गीतिका ने अंतिम-8 दौर के बाउट में दिल्ली की संजना पर एकतरफा अंदाज में 5-0 से जीत दर्ज की। गीतिका ने अपनी ख्याति के साथ न्याय करते हए पूरे मुकाबले के दौरान जोरदा आक्रमण और परिपक्वता का शानदार संयोजन पेश कियाष। गीतिका अब सेमीफाइनल में गुरुवार को उत्तर प्रदेश की रागिनी उपाध्याय से भिड़ेंगी। लाइट फ्लाईवेट 50 किग्रा भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में,  हरियाणा की तमन्ना ने चंडीगढ़ की काजल के खिलाफ घूंसे की झड़ी के साथ मुकाबला शुरू किया। रेफरी ने दूसरे दौर की शुरुआत में मुकाबला रोक दिया और काजल पर पूरी तरह हावी तमन्ना को विजेता घोषित कर दिया। सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले हरियाणा के बाकी के 9 मुक्केबाज नीरू (52 किग्रा), नेहा (54 किग्रा), प्रीति (57 किग्रा), प्रीति दहिया (60 किग्रा), खुशी (63 किग्रा), लशु यादव (70 किग्रा), स्नेहा (75 किग्रा) हैं। ), निधि (81 किग्रा) और दीपिका (+81 किग्रा) हैं।चंडीगढ़ की नेहा (48 किग्रा) और पंजाब की सुविधा (50 किग्रा) ने भी क्रमश: पश्चिम बंगाल की मोनिका मल्लिक और तमिलनाडु की दिलसाद बेगम के खिलाफ शानदार जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस बीच, पुरुष वर्ग में, 2021 यूथ वर्ल्ड चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता बिश्वामित्र चोंगथम (51 किग्रा) के नेतृत्व में सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के मुक्केबाजों ने अपना दबदबा बनाया। एएससीबी के 3 मुक्केबाज सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। सेमीफाइनल में पहुंचने वाले अन्य दो एसएससीबी मुक्केबाज विश्वनाथ सुरेश और विक्टर सिंह (54 किग्रा) हैं। पुरुष और महिला दोनों वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले गुरुवार को खेले जाएंगे।देश भर से 479 मुक्केबाज युवा पुरुष और महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप के चौथे संस्करण में हिस्सा ले रहे हैं। कोविड -19 महामारी के कारण एक साल से भी अधिक समय तक भारत में मुककेबाजी इवेंट्स नहीं हो सके थे। यह भारत में होने वाला पहला घरेलू मुक्केबाजी कार्यक्रम है। इस यूथ इवेंट के बाद जूनियर बॉयज़ नेशनल चैंपियनशिप का तीसरा संस्करण और जूनियर गर्ल्स नेशनल चैंपियनशिप का चौथा संस्करण होगा, जिसका आयोजन 26 से 31 जुलाई तक होना है। यूथ और जूनियर नेशनल चैंपियनशिप मुक्केबाजों को अपने कौशल का प्रदर्शन करने का एक अच्छा अवसर प्रदान करती है क्योंकि इसके माध्यम से 2021 एएसबीसी (ASBC) युवा और जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप के लिए मुक्केबाजी टीम का चयन किया जाएगा। 2021 एएसबीसी (ASBC) युवा और जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप का आयोजन 17 से 31 अगस्त तक दुबई में होने वाला है।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: