Monday, 12 July 2021

भाजपा अध्यक्ष ने भाटिया व खट्टर के निधन पर जताया शोक


फरीदाबाद, 12 जुलाई। हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष रविवार को पार्टी की सचिव रेनू भाटिया के पति श्री ओम प्रकाश भाटिया और केंद्र के नेशनल मीडिया कोऑर्डिनेटर केशव खट्टर के पिताजी श्री जगन्नाथ खट्टर के निधन पर शौक व्यक्त करने पहुंचे । प्रदेश अध्यक्ष पहले सचिव रेनू भाटिया  एनआईटी एक नंबर निवास पर पहुंचे। उन्होंने सांत्वना दी । ओमप्रकाश भाटिया का पिछले दिनों निधन हो गया था इस मौके पर बड़खल विधायिका सीमा त्रिखा,  जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा वार्ड नंबर 11 के पार्षद मनोज नासवा, पार्षद कपिल डागर ,नगला मंडल अध्यक्ष कविंद्र चौधरी , जिला भाजपा कोषाध्यक्ष राजन मुथरेजा ,  भाजपा महिला उपाध्यक्ष मेघना श्रीवास्तव उपस्थित थे । बाद में प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ एनआईटी पांच नंबर केशव खट्टर के निवास पर पहुँच कर शोक प्रकट किया

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: