Tuesday 21 September 2021

पंकज ठाकुर बने हरियाणा अंडर 19 पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच


फरीदाबाद, 21 सितम्बर। हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन ने पुरुष अंडर 19 क्रिकेट टीम कोच की पूर्व रणजी क्रिकेटर पंकज ठाकुर को जिम्मेदारी सौंपी है। उनके अनुभव को देखते हुए उन्हें अंडर-19 टीम का पहले गेंदबाजी और अंडर 16 महिला टीम का कोच नियुक्त किया गया था और पूर्व हरियाणा रणजी खिलाड़ी पंकज ठाकुर ने हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव श्री अनिरुद्ध चौधरी और हरियाणा क्रिकेट  एसोसिएशन कोचिंग डायरेक्टर श्री अश्वनी कुमार , अमन , पूर्व भारतीय क्रिकेटर विजय यादव का धन्यवाद किया है I पंकज को हरियाणा अंडर-19 टीम के गेंदबाजी कोच और महिला क्रिकेट को बेहतर कोचिंग करने का सराहनीय कार्य किया है। पंकज ठाकुर काफी बेहतरीन क्रिकेटर हैं। उनके अनुभव का इस उम्र के खिलाड़ियों काे काफी फायदा पहुंचेगा, जो आगे चलकर हरियाणा क्रिकेट को ऊंचाइयों पर पहुंचाएगा।

पंकज ठाकुर फरीदाबाद हरियाणा के निवासी है। यहीं से उनके क्रिकेट की भी शुरुआत हुई। वह हरियाणा रणजी टीम के काफी लंबे समय तक ऑलराउंडर के तौर पर सदस्य रहे। 1992-93 में उन्होने रणजी में पदार्पण किया। ऑफ ब्रेक गेंदबाज पंकज ने 57 प्रथम श्रेणी मैचों में 5 अर्धशतक की बदौलत 1298 रन बनाए हैं, जबकि लिस्ट ए के 42 मैचों में 44 हाई स्कोर के साथ 366 रन उनके नाम दर्ज है। गेंदबाजी में प्रथम श्रेणी में उनके नाम 217 विकेट दर्ज है। इसमें उन्होने 10 बार 5 विकेट और 1 बार 10 विकेट हासिल किए हैं जबकि लिस्ट ए में उन्होने 49 विकेट अपने नाम किए हैं। देवधर ट्रॉफी, दलीप ट्रॉफी , विल्स ट्रॉफी , इंडिया अंडर 19 खेल चुके है। पंकज ठाकुर का कहना है कि उनकी कोशिश हरियाणा क्रिकेट को बेहतर  बनाने की है और इसके लिए वह हर जिम्मेदारी निभाने को तैयार हैं।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: