फरीदाबाद 21 सितम्बर (रैपको न्यूज़/ नरेश नरूला)। हरियाणा स्टेट अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी की दो महिला क्रिकेटरों का चयन किया गया है। यह दोनों खिलाड़ी रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी में अभ्यास करती हैं। इन खिलाडिय़ों में वंदना सैन और आंचल राय शामिल है। आंचल राय राइट हेंड ओपनर बल्लेबाज है और वंदना सैन आलराउंडर है। ये दोनों खिलाड़ी रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी में अभ्यास करती है। ये दोनों खिलाडी लेवल ए कोच धर्मेंदर फागना के अंडर अभ्यास करती है रविंदर फागना स्पोर्ट्स प्रमोशन चेयरमैन सतीश फागना ने बताया कि दोनो खिलाडी ने सुल्तानपुर गुरुग्राम में 20 दिन कैंप में भाग लिया था। सतीश फागना ने बताया कि दोनों खिलाडी को उनके चयन के बारे में सूचना दे दी है । इन दोनों खिलाडिय़ों के लिए अपनी प्रतिभा साबित करने का सही मौका है। सतीश फागना ने हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव श्री अनिरुद्ध चौधरी जी और इंडिया ए कोच विजय यादव का धन्यवाद किया है।
कोच धर्मेंदर फागना के अनुसार दोनों खिलाड़ी रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी मेंं प्रैक्टिस करती हैं। वंदना सैन ने पिछले साल अंडर-19 महिला टीम में शानदार प्रदर्शन किया था। दोनों खिलाडी पिछले चार साल से रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी में अभ्यास कर रही है। आज दोनों खिलाडी रवाना हो गए है। वंदना सैन : राइट हैंड बल्लेबाज और तेज गेंदबाज है ( आलराउंडर )
कोच धर्मेंदर फागना के अनुसार दोनों खिलाड़ी रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी मेंं प्रैक्टिस करती हैं। वंदना सैन ने पिछले साल अंडर-19 महिला टीम में शानदार प्रदर्शन किया था। दोनों खिलाडी पिछले चार साल से रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी में अभ्यास कर रही है। आज दोनों खिलाडी रवाना हो गए है। वंदना सैन : राइट हैंड बल्लेबाज और तेज गेंदबाज है ( आलराउंडर )
आंचल राय : राइट हेंड ओपनर बल्लेबाज ( आलराउंडर )
0 comments: