आरोपी विकास निवासी गांधी कॉलोनी एनआईटी रोड फरीदाबाद का रहने वाला है।
पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी विकास ने इसी वर्ष 18 सितम्बर को अपने पडोस के घर में ही चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
आरोपी ने रात के समय घर के अन्दर अलमारी से 2700/- रुपये कैश, एक मोबाइल फोन और तीन चांदी अंगूठी चोरी की थी।
इस संबंध में आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला थाना एनआईटी में दर्ज हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी मोबाईल फोन और अंगूठियों को एन आई टी के वाल्मीकि पार्क में बेचने की फिराक में था। सूत्रों से मिली सूचना पर आरोपी को मोबाईल और अंगूठी सहित गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पहले भी कई बार चोरी के मुकदमों में जेल जा चुका है। आरोपी शराब और गांजे का नशा करता है। नशे की पूर्ती के लिए आरोपी चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है।
पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत कर जेल भेज दिया है।
0 comments: