Thursday 16 September 2021

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में लगाया गया कोविड वेक्सीनेशन कैंप


फरीदाबाद, 16 सितंबर। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 2 में  रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन के साथ मिलकर मेगा वैक्सीन कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लोगों का प्रोत्साहित करने के लिए हरियाणा के परिवहन मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा के बड़े भाई पंडित टीपरचंद शर्मा मौजूद थे।कैंप स्कूल के चेयरमैन श्री धर्मपाल यादव, स्कूल के डायरेक्टर दीपक यादव व रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन के प्रेजिडेंट अतुल सर्राफ के मार्गदर्शन में संचालित किया गया. कैम्प में उपस्थित लोगों को सम्बोधत करते हुए पंडित टीपरचंद शर्मा  ने कहा कि फरीदाबाद की जनता को बिना किसी डर के वैक्सीनेशन करवाना चाहिए। टीकाकरण से स्वास्थ्य पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता, कोविशील्ड व कोवैक्सीन का एक समान प्रभाव है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण करवाने के लिए अब पहले की अपेक्षा ज्यादा उत्साह जिला में देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के साथ-साथ हमें कोविड-19 प्रोटोकोल नियमों की भी शत-प्रतिशत पालना करनी चाहिए। यह वैक्सीन शत-प्रतिशत सुरक्षित एवं नोवल कोराना वायरस के बचाव के लिए प्रभावी है।

इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर दीपक यादव ने बताया कि पहली वैक्शीनेशन के बाद दूसरी वैक्शीनेशन 12 से 16 सप्ताह में लगवाने पर इम्युनिटी पावर ओर भी बेहतर कारगर साबित हो रही है। जनता स्वैच्छा टीकाकरण करवाएं तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करे. सभी वैक्सीन लगने के बाद भी प्रोटोकोल नियमों की पालना जैसे मास्क पहननाए सोशल डिस्टैंसिग व सैनीटाईजेशन नियमित रूप से करते रहे और वैक्सीन अवश्य लगवाए।

दीपक यादव ने बताया कि आने वाले दिनों में वे और कैंप लगवाने का प्रयास करेंगे ताकि इसका लाभ सीधे तौर पर जनता को मिल सके। आज लगाए गए कैंप में 1200 लोगों को वैक्सीन की डोज़ दी जानी है. खबर लिखे जाने तक 850 लोगों को डोज़ दी जा चुकी थी।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राज सैफी, प्रवीण बंसल ,राजीव यादव, संगीता नेगी, कृषणपाल पटवारी, बिजेन्दर सेंगर,घनश्याम व अन्य प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: