Monday 4 October 2021

डेंगू जैसी बीमारियों को देखते हुए वार्ड 11 में फोगिंग का कार्य शुरू : मनोज नासवा


फरीदाबाद, 4 अक्टूबर (रैपको न्यूज़)। बड़खल विधानसभा क्षेत्र वार्ड नंबर 11 के पार्षद ने वार्ड वासियो से आह्वान किया है कि वे मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक रहें। इस बार बारिश का सीजन लंबा चला है। ऐसे में सभी नागरिक अपने आसपास साफ सफाई रखें तथा किसी भी बर्तन या पुराने टायर आदि में पानी एकत्रित न होने दें। मच्छर के काटने से डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी घातक बीमारियां होती हैं। उन्होंने कहा कि मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों के प्रति लोगों का जागरूक होना जरूरी है। हर सप्ताह सभी नागरिक अपने घर तथा आसपास अभियान चलाकर मच्छर पैदा होने वाले स्रोत को खत्म करने का काम करें। सभी वार्ड वासी का सतर्क होना जरूरी है। 

पार्षद मनोज नासवा ने अपने वार्ड 11 में डेंगू जैसी बीमारियों को देखते हुए  अपने वार्ड मैं फोगिंग करना शुरू कर दी है और आज ब्लॉक  बी और डी में फोगिंग करवाई गई I मनोज नासवा ने कहा कि अपने आसपास साफ-सफाई का भी ध्यान रखें। घर के आसपास जलभराव न होने दें। समय-समय पर मच्छरों को दूर रखने के लिए घर की नालियों के आसपास स्प्रे करवाते रहें। वार्ड वासियों से आग्रह किया है कि मलेरिया, डेंगू व चिकनगुनिया से बचाव के लिए पानी के बर्तन, टंकी, घड़ों आदि को ढककर रखें और सप्ताह में एक बार कूलर, फूलदान, फ्रिज की ट्रे, पशु व पक्षियों के बर्तन व ड्रमों को खाली करके सुखाएं और फिर उनमें पानी डाले। शरीर को पूरी तरह से ढकने वाले कपड़े पहनें। और मानसून में मच्छरों से होने वाली डेंगू दूसरी गंभीर बीमारी है। इन लक्षणों के नजर आते ही तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: