Monday 11 October 2021

नवरात्रि अवसर पर बदलाव हमारी कोशिश ने बालिकाओं को जुते और सैनिटरी नैपकिन बांटे


फरीदाबाद, 11 अक्टूबर (रैपको न्यूज़)। बदलाव हमारी कोशिश हमेशा ही समाज में  कुछ अलग बदलाव लाने की कोशिश करतीं हैं इस का एक रुप नवरात्रि मे देखने को मिला, बदलाव की ज्यादातर महिला टीम नवरात्रि में व्रत रखती है साथ ही कोशिश करती है कि अच्छे से कन्या पुजन कर सके साथ ही बालिकाओं के लिए कुछ अच्छी शुरुआत कर सके क्योंकि बदलाव की टीम की कोशिश भी महिलाओं और बालिकाओं के लिए कार्य करना है यही कारण है कि बदलाव की टीम ने अपने आस पास की बालिकाओं को इकट्ठा किया और सभी बालिकाओं को उनकी व्यक्तिगत समस्याओं के बारे जागरुक किया साथ ही सभी बालिकाओं को समझाया कि मासिक धर्म हमारे लिए एक प्राकृतिक प्रक्रिया है जो हर महीने हमारे लिए बहुत जरूरी है इस  प्रक्रिया से हमारे स्वास्थ्य को कोई भी दुष्प्रभाव नहीं पडता बल्कि ये हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही जरुरी है साथ ही सभी बालिकाओं को सैनिटरी नैपकिन के बारे में भी जानकारी दी, बालिकाओं को बताया गया कि एक सही सैनिटरी नैपकिन हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है क्योंकि ये हमे मासिक धर्म में होने वाली बिमारियों से हमें बचाता है, साथ ही कुछ दिन पहले मनीष भाई ने बदलाव की टीम को कुछ जोड़ी जुते दिए थे जो कि बालिकाओं के लिए थे।

बदलाव की टीम ने नवरात्रि के शुभ अवसर पर ये जुते  सभी बालिकाओं को बांटे और सभी बालिकाओं को सैनिटरी नैपकिन भी उपलब्ध कराए 

इस नेक कार्य में बदलाव की टीम से बदलाव हमारी कोशिश की संस्थापक सुषमा यादव, हिमांशी यादव,अनिता यादव और नीलम गुप्ता उपस्थित रही।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: