फरीदाबाद, 26 अक्टूबर (रैपको न्यूज़)। रोटरी क्लब आफ फरीदाबाद हैरीटेज और सर्वोदय क्लब ने पनहेड़ा गांव को आंखों के अंधेपन से मुक्त बनाने हेतु गोद लिया है।
रोटरी क्लब आफ फरीदाबाद हैरीटेज के प्रधान रो0 शिव कुमार गुप्ता ने बताया कि जुलाई मास में आंखों की जांच शिविर इस गांव में लगाया गया जिसमें सात ऐसे रोगी पाए गए जिनकी आंख में मोतियाबिंद था।
इन सात रोगियों को 24 अक्तूबर को सर्वोदय अस्पताल लाया गया। डा0 राकेश गुप्ता की देख-रेख में इनके नि:शुल्क आप्रेशन क्लब की ओर से कराए गए।
रो0 शिव कुमार गुप्ता ने इस हेतु डा0 राकेश गुप्ता की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया है। आपने बताया कि रोटरी क्लब आफ फरीदाबाद हैरीटेज भविष्य में भी ऐसे जांच शिविरों का आयोजन करता रहेगा ताकि पूरे गांव में कोई भी आंखों का रोगी न बन पाए।
0 comments: