Sunday 2 January 2022

डी.ए.वी. द्वारा आर्टिफ़िसियल इन्टेलिजन्स - एपलिकेटंस और इनोवेटंस विषय पर चर्चा का आयोजन


फरीदाबाद, 2 जनवरी (रैपको न्यूज़)। कंप्युटर विज्ञान के विभाग ने जी. एल. ए विश्वविद्यालय, मथुरा के सहयोग से बी. सी. ए. अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए आर्टिफ़िसियल इन्टेलिजन्स - एपलिकेटंस और इनोवेटंस के विषय पर चर्चा का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य प्रवक्ता श्री नीरज वार्षणे , सहायक प्रोफेसर, जी. एल. ए विश्वविद्यालय, मथुरा थे | इन्होंने आर्टिफ़िसियल इन्टेलिजन्स को आकर्षक ढंग से छात्रों को समझाया। आर्टिफ़िसियल इन्टेलिजन्स की जरूरत और उसकी तकनीक की जानकारी दी। 


सत्र के अंत में अनलाइन क्विज़ का भी आयोजन कराया गया, जिसमें सभी छात्रों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और क्विज़ के प्रथम पाँच विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया | डॉक्टर सविता भगत कार्यवाहक प्राचार्य हमेशा से ही ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करने के लिए प्रेरित करती हैं। डॉक्टर विजयवंती, श्री प्रमोद कुमार और कंप्युटर विभाग के अन्य सभी प्रोफेसर भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की संयोजक मैडम कविता शर्मा और कुमुद शर्मा रही।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: