Friday 5 August 2022

गार्गी भाटिया ने फरीदाबाद का नाम किया रोशन, किक बाक्सिंग नेशनल चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण


फरीदाबाद, 5 अगस्त (रैपको न्यूज़/नरेंद्र रजनीकर)। फरीदाबाद की बेटी गार्गी भाटिया ने शहर का नाम रोशन किया है। गार्गी कलकत्ता में आयोजित वाको इंडिया किक बाक्सिंग नेशनल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता रही।

प्रतियोगिता में 23 राज्यों के 2200 खिलाड़ी शामिल हुए। गार्गी भाटिया ने 10 से 12 वर्ष की श्रेणी में 47 किलोग्राम की कैटागिरी की प्रतियोगिता में यह पदक जीता।


गार्गी भाटिया इससे पूर्व भी प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में उल्लेखनीय प्रदर्शन कर चुकी हैं।

गार्गी भाटिया एन एच एक सी ब्लॉक की निवासी है व सेंट जोंस स्कूल सैक्टर 7 की विद्यार्थी हैं। गत दिवस स्वर्ण पदक विजेता के रूप में फरीदाबाद पधारने पर गार्गी भाटिया का स्वागत किया गया। गार्गी भाटिया के पिता अमन भाटिया के अनुसार गार्गी की सफलता का श्रेय जहां गार्गी की कड़ी मेहनत को तो जाता ही है वहीं वे उन सभी लोगों के भी आभारी हैं, जिन्होंने उनके परिवार को प्रत्येक परिस्थिति में सहयोग दिया।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: