Saturday 5 November 2022

गुरू नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा श्री गुरू दरबार साहिब में विशेष कीर्तन समागम 6 को


फरीदाबाद, 5 नवम्बर (रैपको न्यूज़)। श्री गुरू नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व के अवसर पर विशेष कीर्तन समागम दिनांक 6 नवम्बर सांय 6 से 9.30 बजे तक गुरुद्वारा श्री गुरू दरबार साहिब, सैंट्रल ग्रीन फरीदाबाद में आयोजित किया जा रहा है। 

गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी ने यह जानकारी देते बताया कि कार्यक्रम के अनुसार रविवार सांय 6.30 बजे से 7.00 बजे श्री रहरास साहिब का पाठ होगा, 7.00 से 8.30 बजे तक अखंड कीर्तनी जत्था फरीदाबाद कीर्तन करेगा जबकि 8.30 से 9.30 बजे तक श्री दरबार साहिब अमृतसर के हजूरी रागी भाई रविंद्र सिंह जी कीर्तन से संगतों को निहाल करेंगे। तदोपरांत गुरू का अटूट लंगर बरतेगा।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: