Monday 7 November 2022

श्री गुरू नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व के अवसर पर फरीदाबाद में नगर कीर्तन 8 नवम्बर को, रुट निर्धारित


फरीदाबाद, 7 नवम्बर (रैपको न्यूज़/नरेंद्र रजनीकर)। श्री गुरू नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा से नगर कीर्तन 8 नवम्बर 2022 को प्रात: 10 बजे आरंभ होगा जबकि इससे पूर्व मंगलवार को ही प्रात: 6 बजे श्री अखंड पाठ साहिब के भोग उपरांत विशेष कीर्तन समागम का आयोजन किया जाएगा।

गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा प्रबंधक कमेटी के प्रधान स0 मंजीत सिंह के अनुसार प्रात: 6.00 से 6.45 तक भाई चरणजीत सिंह, 6.45 से 8.00 बजे तक भाई सुखजीत सिंह शब्द कीर्तन से संगत को निहाल करेंगे। तदोपरांत अरदास उपरांत 8.30 से 10.00 बजे तक संगत ब्रह्म बुंगा सत्संग मंडल द्वारा कीर्तन किया जाएगा। 10.30 बजे से 11.15 बजे तक भाई अजीत सिंह, 11.15 से  12.00 बजे तक भाई सुरिंद्र सिंह तदोपरांत भाई चरणजीत सिंह व मास्टर अवतार सिंह, ज्ञानी सतविंदर सिंह कीर्तन द्वारा संगत को निहाल करेंगे।

इस प्रकार रहेगा नगर कीर्तन का रूट

नगर कीर्तन के संबंध में जानकारी देते बताया गया कि नगर कीर्तन गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा मार्किट नंबर एक से आरंभ होकर मंदिर महावीर दल बन्नू नं. 1, कल्याण सिंह चौक, गुरूद्वारा श्री गुरूग्रंथ साहिब, गुरूद्वारा संत भगत सिंह, गुरूद्वारा माता राम कौर, नाथी चौक, दीनानाथ पब्लिक स्कूल, नीलम बाटा रोड़, नीलम चौक, इलाहाबाद बैंक के निकट से होता हुआ गुरूद्वारा शहीदां गुजरांत ट्रेन, गुरूद्वारा श्री तेग बहादुर साहिब नं0 5, गुरूद्वारा नंबर 5, गुरूद्वारा कलगीधर साहिब, गुरूद्वारा बाबा बुढ्ढ़ा जी, 4-5 चौक से होता हुआ चिमनीबाई चौक से होता हुआ गुरूद्वारा मांईया दा, सीडीईएफ चौक, गुरूद्वारा पंचायती 3 सी ब्लाक, ईएसआई चौक से गुरूद्वारा वाणु पंचायती से विद्या निकेतन स्कूल की तरफ से होता हुआ महावीर दल नं0 2 से गुरूद्वारा माता करमोबाई, गुरूद्वारा वजीरास्थान चौक, गुरूद्वारा उतलीतोची 2ई ब्लाक, भाटिया सेवक समाज, श्री नौरंग पंचायती 2 सी, 1-2 चौक से होता हुआ गुरूद्वारा गुरू सिंह सभा नं.1 पहुंचेगा।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: