Tuesday 7 February 2023

नशा तस्करी, अवैध हथियार और स्नैचिंग के मामले मे 5 गिरफ्तार कर, जेल भेजा


फरीदाबाद 7 फरवरी (रैपको न्यूज) डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा अपराधिक मामलो में शामिल आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए नशा तस्करी, अवैध हथियार और स्नैचिंग के मामले मे 5 आरोपियों को क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 प्रभारी सुन्दर सिंह की टीम ने गिरफ्तार किया है। 

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में तिलक, कन्हैया, लाजपत, काशिम और वीरेंद्र सिंह का नाम शामिल है। आऱोपी तिलक बल्लबगढ़ के गांव गोच्छी का, आऱोपी कन्हैया सेक्टर-56 का, आऱोपी लाजपत पलवल के गांव सदरपुर का,आरोपी काशिम नहूं जिले के गाँव अडबर तथा आरोपी वीरेंद्र सिंह फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपियो को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से गिरफ्तार किया है। जिसमें आरोपी तिलक को 5 पेटी देसी शराब मस्ताना सहित थाना मुजेसर के मामले में, आरोपी कन्हैया को थाना सेक्टर-58 के एरिया से अवैध हथियार सहित थाना सेक्टर-58 के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी लाजपत को थाना मुजेसर के स्नैचिंग के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एटीएम फ्रॉड के मामले में जेल जा चुका है। आरोपी ने जनवरी महा में अपने साथी के साथ मिलकर एक व्यक्ति से मारपीट करके व एटीएम कार्ड छीनकर मौका से भाग गया था। आरोपी काशिम को थाना सेक्टर-58 के नशा तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी से मौके पर 600 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-58 में अवैध नशा तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी वीरेंद्र सिंह को भी थाना सेक्टर-58 के नशा तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी से मौके पर 530 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। क्राइम ब्रांच टीम ने 5 आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है। 

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: