उनके निधन का समाचार सुनकर समस्त उद्योग जगत एवं सामाजिक संस्थाओं में शोक की लहर दौड़ गई क्योंकि सरल और सौम्य स्वभाव के श्री नरेंद्र अग्रवाल हर मन प्यारे व्यक्तित्व थे।
सामाजिक संस्थाओं की सहायतार्थ स्वर्गीय अग्रवाल सदैव तत्पर रहते थे। कोरोना काल में उनकी और उनके भाई रोटेरियन मुकेश अग्रवाल की समाजसेवा को आज भी याद किया जाता है।
मधुर स्वभाव और हमेशा हंसते रहने वाले जिंदादिल स्व० अग्रवाल ने डा0 सूर्यप्रकाश आरोग्य केंद्र की स्थापना में अग्रणी भूमिका निभाई और यहां दो वार्ड स्थापित कर मानव सेवा का अद्वितीय कार्य किया।
श्री अग्रवाल अपने पीछे धर्मपत्नी किरण अग्रवाल, भाई मुकेश अग्रवाल, बेटा निशांत अग्रवाल और बेटा अंकित अग्रवाल पीछे छोड़ गये हैं। उनके भाई एवं बेटे उनके साथ ही काम संभालते थे, उनके चाचा श्री हरीराम अग्रवाल भी उनके परिवार का अंग है।
स्वर्गीय नरेंद्र अग्रवाल का अंतिम संस्कार 16 जुलाई को 11.30 बजे मथुरा रोड़ स्थित अजरौंदा शमशान घाट पर होगा। उनकी अंतिम यात्रा प्रात: 11 बजे उनके निवास स्थान 467, सैक्टर 21 से आरंभ होगी
श्री नरेन्द्र अग्रवाल रैपको न्यूज परिवार के बहुत करीबी रहे। रैपको न्यूज परिवार के प्रत्येक सुख-दुख में वे सदैव शामिल रहे। इस महान व्यक्तित्व के निधन से रैपको न्यूज़ परिवार ने न केवल अपना करीबी हितैषी खो दिया बल्कि यह उद्योग जगत व समाज के साथ हमारा ऐसा व्यक्तिगत नुकसान है जिसे कभी भी पूरा नहीं किया जा सकता। परमपिता परमात्मा से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे और उनके परिजनों व चाहने वालों को इस बेहद दुःख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
0 comments: