फरीदाबाद, 17 फरवरी (रैपको न्यूज़)। फरीदाबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रधान एवम् परफेक्ट ब्रेड के प्रबंध निदेशक श्री एच के बतरा की माता श्रीमति सीता बतरा का गत दिवस यहां देहांत हो गया। स्वर्गीय श्रीमति सीता बतरा की अंतिम यात्रा में जिले के प्रशासनिक, राजनीतिक, सामाजिक, उद्योगपतियों ने शामिल होकर उन्हें अंतिम विदाई दी।
स्वर्गीय श्रीमति बतरा अन्तिम समय तक सेवा, अध्यात्म, भक्ति व ईश्वर की अराधना में जुटी रही। उन्होंने यह संस्कार अपने परिवार व बच्चों को भी दिए, जिसके कारण परिवार के सभी सदस्य समाज में सेवा कार्यों में अपना योगदान दे रहे हैं।
श्रीमति बतरा की श्रद्धांजलि सभा, उठाला, बिरादरी मेल दिनांक 17 फरवरी 2024 को सायं 3 से 4.30 बजे मेगपाई पर्यटन स्थल फरीदाबाद में होगी।
रेपको न्यूज परिवार के बतरा परिवार के साथ घनिष्ठ व पारिवारिक संबंध है, श्रीमति सीता बतरा के निधन से हमने अपना बुजुर्ग खोया है। परमपिता परमेश्वर के श्रीचरणों में अरदास है कि वह दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थाई निवास और परिवार को इस दुख की घड़ी में संयम प्रदान करे।
0 comments: