फरीदाबाद, 16 मार्च (रैपको न्यूज़/नरेंद्र रजनीकर)। गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा एन एच एक फरीदाबाद में रविवार 17 मार्च को प्रात: 7.00 बजे से 10.00 बजे तक नि:शुल्क हैल्थ चैकअप कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
गुरूद्वारा साहिब प्रबंधन कमेटी के प्रधान स० मंजीत सिंह चावला ने यहां यह जानकारी देते बताया कि फोर्टिस एस्कोट्र्स अस्पताल फरीदाबाद के सहयोग से आयोजित किये जा रहे इस कैम्प में बी पी, शुगर व फिजीशियन कंसल्टेशन दी जाएगी।
स० मंजीत सिंह ने बताया कि यह कैम्प उन लोगों के लिए उपयोगी है जो पिछले कुछ समय से या अनियमित समय से ब्लडप्रैशर व शुगर जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं।
कैम्प में हैल्थ चैकअप के साथ आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये जाएंगे। कैम्प उपरांत गुरू का लंगर भी आयोजित किया जाएगा।
स0 मंजीत सिंह चावला ने बताया कि संबंधित लोग कैम्प की सेवाएं लेने के लिये गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी अथवा मोबाइल नं0 9311413374 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
0 comments: