Friday 12 April 2024

गुरूद्वारा श्री गुरू दरबार साहिब में वैशाखी पर विशेष आयोजन, अमृत संचार में बढ़-चढक़र शामिल होने का आह्वान


फरीदाबाद, 12 अप्रैल (रैपको न्यूज़)।  वैशाखी पर्व के अवसर पर यहां गुरूद्वारा श्री गुरू दरबार साहिब में 13 अप्रैल शनिवार को जहां विशेष शब्द कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है वहीं कार्र्यक्रम में गुरमत विचार व सुखमनी साहिब के पाठ के साथ संगत को वाणी से जोड़ा जाएगा। 

गुरूद्वारा साहिब प्रबंधक कमेटी के प्रधान स0 इंद्रजीत सिंह राजा ने यहां यह जानकारी देते बताया कि वैशाखी पर्व के अवसर पर 10 अप्रैल से निरंतर गुरमत कार्यक्रम जारी हैं।

जानकारी दी गई कि 10 अप्रैल को यहां भाई राजिन्द्र सिंह व परविंदर सिंह द्वारा गुरमत समागम में शब्दकीर्तन किए गए वहीं 11 अप्रैल को अखंड कीर्तनी जत्था व भाई सिमरनजीत सिंह व 12 अप्रैल को भाई तेजिन्द्र सिंह, ज्ञानी हरप्रीत सिंह मखु व भाई अमनदीप सिंह जी हजूरी रागी श्री दरबार साहिब अमृतसर द्वारा संगत को शब्द कीर्तन व गुरमत विचारों से निहाल किया गया। 

स0 इंद्रजीत सिंह राजा व स0 गुरप्रीत सिंह गोल्डी तथा स० हरबंस सिंह काला ने बताया कि शनिवार 13 अप्रैल 2024 को वैशाखी के अवसर पर विशेष आयोजन रहेंगे जिसमें भाई कंवलदीप सिंह, पंथक कविश्री मंजीत सिंह, भाई कारज सिंह सांय शब्दकीर्तन करेंगे जबकि प्रात: पाठश्री सुखमनी साहिब होगा व भाई कंवलदीप सिंह, ज्ञानी गुरविंदर सिंह, भाई नरेंद्र सिंह शब्दकीर्तन द्वारा संगत को निहाल करेंगे व दोपहर 1.30 से 2.00 बजे तक जय तेगम का जाप होगा।

जानकारी दी गई कि 13 अप्रैल को ही सांय 6.00 बजे अमृत संचार का आयोजन किया जाएगा। गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा समस्त संगत से आह्वान किया गया है कि वैशाखी पर्व को धूमधाम व श्रद्धा के साथ मनाएं, वाणी सुनें और अमृत संचार में शामिल होकर गुरू वाले बनें।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: