Tuesday, 17 December 2024

ESIC चौक पर होगा रोड का निर्माण, ट्रैफिक के लिए नई एडवाइजरी जारी



फरीदाबाद, 17 दिसंबर (रैपको न्यूज़)। पुलिस उपायुक्त यातायात जसलीन कौर के दिशा निर्देश पर यातायात पुलिस की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है।

पुलिस प्रवक्ता ने कहा यात्रियों से अनुरोध है कि सड़क निर्माण कार्य अगले कुछ दिनों तक चलेगा।  यात्रा को सुगम बनाने के लिए यातायात पुलिस के द्वारा जारी कि गई एडवाईजरी का पालन करें।
आमजन को सूचित किया जाता है कि जिला फरीदाबाद में ESIC  चौक पर रोड का निर्माण कार्य किया जाना प्रस्तावित है। उपरोक्त निर्माण कार्य के दौरान ESIC  चौक से 3 नम्बर मस्जिद चौक, ESIC  से मेट्रो रोड, ESIC  से चिमनी बाई चौक  और ESIC  से 2/3 चौक रोड के निर्माण के लिए यातायात मार्ग का रूट परिवर्तन किया गया है। इस निर्माण कार्य के दौरान नागरिकों की सुरक्षा एवं यातायात के सुगम संचालन को मध्यनजर रखते हुए यातायात पुलिस द्वारा अगले आदेश तक उपरोक्त मार्गों का रूट परिवर्तन किया गया है। यातायात पुलिस सभी नागरिकों से अपील है कि उपरोक्त निर्माण कार्य के दौरान अपनी यातायात को सुगम बनाने के लिए एडवाइजरी का पालन करें।

1. गुरुग्राम से बल्लभगढ़ की तरफ़ जाने वाले वाहन चालक मस्जिद चौक से मुल्ला होटल से चिमनी बाई से बीके चौक से होते हुए फरीदाबाद गुरुग्राम रोड का इस्तेमाल करें।

2. यातायात पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है यातायात के सुचारू प्रवाह के लिए दर्शाए गए रूट मैप का प्रयोग करें।

यातायात सहायता के लिए 0129-2225999 पर संपर्क कर सकते हैं।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: