गुरूग्राम, 14 अक्तूबर (रैपको न्यूज़)। हरियाणा सरकार ने प्राकृतिक गैस वितरण के क्षेत्र में प्रभावी भूमिका निभा रहे एचसीजी (हरियाणा सिटी गैस) ग्रुप को रोहतक जिले में भी गैस सप्लाई करने की मंजूरी प्रदान की है।
कंपनी वर्तमान में गुरूग्राम में 10 लाख एससीएमडी के आंकड़े को पार कर चुकी है जबकि गुणवत्तायुक्त गैस सप्लाई के क्षेत्र में एक विश्वस्त नाम के रूप में अपनी पहचान बनाए हुए है।
एचसीजी ग्रुप के चेयरमैन व प्रमुख उद्योग प्रबंधक कपिल चौपड़ा ने रोहतक में गैस सप्लाई के लिये मिली स्वीकृति पर जहां ग्रुप के सभी वैंडर्स व एंप्लाईज को बधाई दी है, वहीं विश्वास व्यक्त किया है कि गुरूग्राम, झज्जर और हिसार की तर्ज पर रोहतक में प्राकृतिक गैस सप्लाई के क्षेत्र में ग्रुप अपनी विश्वसनीयता को और बेहतर रूप से सिद्ध करेगा।
उल्लेखनीय है पैट्रोलियम व नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड द्वारा एचसीजी गु्रप को, गुरूग्राम, झज्जर, हिसार, छत्तीसगढ़ में रायपुर, बलौदा, गरियाबंद जिला, महाराष्ट्र में नागपुर, पुड्डुचेरी में यानम और मेघालय में प्राकृतिक गैस आपूर्ति, पाईप लाईन बिछाने व शहरी क्षेत्र में प्राकृतिक गैस वितरण नेटवर्क बिछाने के लिये अधिकृत किया हुआ है। अब रोहतक में गैस सप्लाई की मंजूरी उपरांत जहां कंपनी की साख और बढ़ेगी वहीं इससे निश्चित रूप से उपभोक्तओं की नई श्रेणी कंपनी के साथ जुड़ेगी जिससे उसकी वर्थ में और बढ़ौतरी होना स्वाभाविक है।
श्री चौपड़ा ने बताया कि वर्तमान में कंपनी 50 हजार से अधिक घरों में प्राकृतिक गैस की सेवा प्रदान कर रही है। कंपनी के 150 सीएनजी स्टेशन हैं जिनमें गुरूग्राम में 52, झज्जर में 37, नागपुर में 26, हिसार में 30, रायपुर में 4 और रोहतक में 1 स्टेशन है। घरेलू व आटोमोटिव सैक्टर के साथ कंपनी कमर्शियल व इंडस्ट्रीयल सैक्टर में नेचुरल गैस सप्लाई कर रही है।
श्री चौपड़ा ने जानकारी दी कि समूह ने नई उपलब्धियों के साथ कुल 14 लाख एससीएमडी का आंकड़ा पार कर लिया है और सीजीडी के क्षेत्र में यह सबसे तेजी से बढ़ती हुई निजी संस्था है।
श्री चौपड़ा ने बताया कि अपने विस्तार के अगले चरण में कंपनी नागपुर व रायपुर में कदम रखेगी। यहां यह तथ्य उल्लेखनीय है कि समूह पूर्ण रूप से ऋणमुक्त युनिट है जो निरंतर विकास की ओर तत्पर है।
श्री चौपड़ा ने विश्वास व्यक्त किया है कि आने वाले समय में समूह अपने प्रोफैशनल व अनुभवी स्टाफ व उपभोक्ताओं के विश्वास के साथ नये आयाम स्थापित करने में सफल सिद्ध होगा।
0 comments: