गुरूग्राम, 13 अक्तूबर (रैपको न्यूज़)। सुप्रसिद्ध उद्योग प्रबंधक, गुडग़ांव इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एवं मुंजाल शोबा लिमिटेड के प्रबंध निदेशक व चेयरमैन श्री योगेश मुंजाल ने उद्योग प्रबंधकों से आह्वान किया है कि जल संरक्षण के लिये वे बढ़-चढ़ कर अपना योगदान दें और वाटर कंजर्वेशन के लिये 3 आर प्रिंसिपल को कार्यअमल में लाएं।
श्री मुंजाल ने कहा है कि आने वाले समय में पानी वास्तव में एक बड़ी समस्या बन सकता है, ऐसे में हमें अभी से जल संरक्षण के लिये एकजुट व तत्पर होना होगा। सीआईआई आटोमोटिव वाटर काफ्रेंस 2025 के शुभारंभ अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री मुंजाल ने कहा कि जल संरक्षण के लिये 3 आर का सिद्धांत प्रत्येक उद्यमी को कार्यअमल में लाना होगा। आपने 3 आर के संबंध में जानकारी देते बताया कि 3 आर वास्तव में रिड्यूस, रियूज़ और रि-साईकिल पर आधारित है, जिससे जलसंरक्षण की ओर प्रभावी कदम उठाए जा सकते हैं।
कांफ्रेंस में विभिन्न औद्योगिक संस्थानों विशेषकर आटोमोबाइल इंडस््रटीज जिनमें टोयटा, महिंद्रा एंड महिंद्रा सहित कई ईकाईयों के प्रतिनिधि शामिल थे, को संबोधित करते हुए श्री मुंजाल ने कहा कि हमें उन मानकों को अपनाना होगा जिससे जल संरक्षण की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जा सके। आपने कहा कि आवश्यकता इस बात की है कि रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए नये डिजाइन व डिप्लाय सिस्टम आवश्यक हैं ताकि हम भूमि में जल का स्तर बढ़ा सकें। वाटर रि-साईकलिंग और इसे निर्धारित मानकों के अनुरूप तैयार किये जाने की आवश्यकता पर बल देते हुए श्री मुंजाल ने कहा कि वास्तव में हम सबको मिलकर भूमिगत जलस्तर बढ़ाने, जल दोहन कम करने और निरंतर जल की बचत करने के लिये कार्य करना होगा। श्री मुंजाल ने कहा कि कई तकनीक के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं परंतु वास्तविकता यह है कि जल के बिना न तो जीवन है और न ही सृष्टि, ऐसे में हमें जल संचय पर ध्यान देना होगा ताकि भावी पीढ़ी के लिये हम प्राकृति का वह अनमोल खजाना बचा कर रखें जो हमें पूर्वजों से मिला है। कांफ्रेंस में बड़ी संख्या में औद्योगिक प्रतिनिधियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
0 comments: