Wednesday, 29 October 2025

स्वच्छता हेतु सभी वर्गो का सहयोग अनिवार्य : बी आर भाटिया


फरीदाबाद, 28 अक्तूबर (रैपको न्यूज़)।  सी दास फाउंडेशन एवं फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा हरियाणा सरकार के सेवा पखवाड़ा के तहत ग्रीन एंड क्लीन फरीदाबाद मुहिम के अंतर्गत सोहना मोड़ सेक्टर 55 टी प्वाइंट से सेक्टर 23 मोड़ तक सडक़ के दोनों तरफ सफाई,फुटपाथ के बीच की गंदगी और कूड़े की सफाई हेतु विशेष अभियान चलाया गया। यह जानकारी देते हुए फाउंडेशन के चेयरमैन एवं एसोसिएशन के पूर्व प्रधान श्री बलदेव राज भाटिया ने बताया कि इस अभियान में जहां जिले के औद्योगिक क्षेत्रों में ग्रीन एंड क्लीन ड्राइव चलाई जा रही है वहीं इस मुहिम में आमजन को शामिल कर उन्हें ग्रीन एंड क्लीन ड्राइव के साथ जोडऩे के सफल प्रयास जारी है।

श्री भाटिया ने कहा कि सफाई व्यवस्था को सुचारू रखना केवल प्रशासन और सरकार का दायित्व नहीं है बल्कि इस प्रक्रिया में आमजन की सहभागिता अनिवार्य है।

आपने बताया कि फाउंडेशन एवं एसोसिएशन द्वारा जहां औद्योगिक प्रतिनिधियों तथा आमजन को जोडऩे के क्रम जारी है वहीं सरकारी तंत्र एवं प्रशासन के सहयोग बिना इस अभियान को सफल बनाने के प्रयास प्रशंसनीय है।

श्री भाटिया ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा प्रत्येक शनिवार एक क्षेत्र चिन्हित कर वहां सफाई अभियान चलाया जा रहा है ताकि जिले की कायाकल्प की जा सके।

आपने बताया कि इससे पूर्व बी के गोलचक्कर से के सी रेलवे रोड तक एक विशेष मुहिम के अंतर्गत फाउंडेशन द्वारा सफाई व्यवस्था अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत फुटपाथ पर लगे पेड़ो पौधों उसके साथ पड़े कूदे और सुखी घास फूस को साफ किया गया ताकि हरित क्रांति के प्रति सभी वर्गो में जागरूकता को बढ़ावा दिया जा सके।

श्री भाटिया ने कहा कि सफाई अभियान की सफलता के लिए फाउंडेशन द्वारा सप्ताहिक रूप से स्थानीय लोगों को प्रेरित करने के प्रयास जारी है ताकि वह इस मुहिम में अपना योगदान प्रदान कर इस कार्य को सफल बना सके।वहीं दूसरी ओर इस अभियान पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एसोसिएशन के प्रधान श्री राज भाटिया ने कहा कि फाउंडेशन द्वारा चेयरमैन श्री बलदेव भाटिया के मार्गदर्शन में इस अभियान की सफलता हेतु जो प्रयास किए जा रहे है वह सराहनीय है जिसका श्रेय श्री भाटिया की सोच एवं टीम की कर्तव्यनिष्ठता को देना गलत नहीं होगा।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: