Wednesday, 29 October 2025

एआई, हैल्थ टैक, एग्री टैक व स्वच्छ ऊर्जा स्टार्टअप को बढ़ावा देने की योजना सराहनीय


गुरूग्राम, 28 अक्तूबर (रैपको न्यूज़)। कंफरडेशन आफ इंडियन इंडस्ट्रीज हरियाणा स्टेट काउंसिल के पूर्व चेयरमैन श्री नीरज मुंजाल ने हरियाणा उद्योग व वाणिज्य विभाग तथा सिडबी वैंचर कैपीटल लिमिटेड द्वारा एकजुट होकर प्रदेश में एआई, हैल्थ टैक और एग्री टैक सहित स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में स्केलेबल स्टार्टअप विकसित करने की योजना का स्वागत करते कहा है कि इससे जहां नई स्टार्टअप ईकाईयों को प्रोत्साहन मिलेगा, वहीं इससे नये कन्सैप्ट में नये उद्यमों का विकास हो सकेगा।

श्री मुंजाल के अनुसार वर्तमान में एआई (आर्टिफिशल इंटैलीजैंस) एक नये कन्सैप्ट के साथ जहां उद्योग जगत में सामने आई है वहीं इसे भविष्य का एक बेहतरीन टूल माना जा रहा है।

श्री मुंजाल का मानना है कि उद्योग व वाणिज्य विभाग तथा सिडबी के बीच अनुबद्ध से यह उम्मीदें बढ़ीं हैं कि आने वाले समय में एआई के लिये एक नया अध्याय आरंभ होगा जिससे न केवल युवा वर्ग को रोजगार मिलेगा बल्कि उद्योग जगत भी इससे लाभान्वित होगा।

उल्लेखनीय है हरियाणा उद्योग एवं वाणिज्य विभाग और सिडबी वैंचर कैपीटल लिमिटेड के बीच आत्मनिर्भर स्टार्टअप वैंचर फंड के लिये 100 करोड़ की पूंजी प्रतिबद्धता योगदान समझौते पर हस्ताक्षर किये गये हैं। यह फंड सेबी पंजीकृत श्रेणी 1 वैंचर कैपीटल फंड का है जिसका कुल लक्ष्य 250 करोड़ रूपये का है। यह फंड एआई, हैल्थ टैक, एग्री टैक, स्वच्छ ऊर्जा जैसे उभरते क्षेत्रों में टिकाऊ व स्केलेवल स्टार्टअप में निवेश करेगा। 

श्री मुंजाल ने विश्वास व्यक्त किया है कि यह अनुबद्ध युवाओं में उद्यमिता को प्रोत्साहन देने की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होगा और राज्य के स्टार्टअप इको सिस्टम को साशक्त बनाने में प्रभावी कदम होगा।

श्री मुंजाल का मानना है कि इन स्टार्टअप्स के लिये सरकार को ऐसे विशेष क्षेत्र भी विकसित करने चाहिएं जहां इन ईकाईयों को लगाया जा सकता है। गुरूग्राम में विकसित होने वाले विशेष आईएमटी में ऐसे स्टार्टअप्स के लिये प्रावधान रखने का सुझाव देते श्री मुंजाल ने कहा है कि इससे युवा वर्ग को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा।

आपका सुझाव है कि इसके साथ ही ऐसे कदम उठाए जाने चाहिए जो युवाओं को विशेष रूप से प्रोत्साहन दिया जाए जो एआई के क्षेत्र में स्किल रखते हैं या हैल्थ टैक अथवा एग्रीटैक सहित स्वच्छ ऊर्जा के लिये विशेष रूप से कार्य करना चाहते हैं।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: